दिल्ली में होली के त्यौहार पर SG Musical Group द्वारा संगीत कार्यक्रम आयोजन किया गया ~ न्यूज़ हेल्पलाईन

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हर साल की तरह इस साल भी होली के शुभ अवसर पर दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में 12 मार्च को संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत की चाह रखने वाले कई कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन SG म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष संध्या गांधी द्वारा किया गया। इस इवेंट में दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग राज्यों से बहुत सारे संगीतकारों ने जम कर अपने संगीत से सबका मन मोहित किया। वहीं संध्या गांधी हर साल होली के पहले एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन अवश्य करती हैं और नए कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती हैं।
कार्यक्रम के चेयरमैन मनोज कुमार व कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार रहे। विनोद कुमार दहिया जो कि लेबर कमिश्नर हैं और एमके पांडेय जो कि सुप्रीम कोर्ट के वकील है वीआईपी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। ममता श्रीवास्तव जो कि सेलिब्रिटी गेस्ट रही, वहीं कार्यक्रम के एंकर रंजीत सिंह तनेजा और हेमा डेविड रहे। कार्यक्रम के सहयोगी अनिल ठकराल, संजीव सूरी व राकेश अरोड़ा रहे ।
कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकारों ने जम कर हिस्सा लिया व अपने परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का टाइटल सोंग "इतना तो याद है मुझे" गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसे संध्या गाँधी व गुलज़ार काज़मी द्वारा गाया गया और उनके इस गाने ने सभी के दिल में मोहम्मद रफ़ी की याद ताजा कर दी। 
कार्यक्रम के अंत में संध्या गांधी ने सबको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा हर साल की तरह आगे भी वे इसी तरह का संगीत कार्यक्रम का आयोजन SG म्यूजिकल ग्रुप के बैनर से करती रहेंगी।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates