Vehicle update: साल 2023 में आने वाली नई कार रेंज ,कौन-कौन सी कारें लॉन्च हो रही हैं | Newshelpline
नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो चलिए आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.
जल्द साल 2023 का आगाज होने वाला है। ज्यादातर लोग नए साल में नई शुरुआत करते हैं,नई गाड़ियां खरीदते हैं, नई कार खरीदते हैं ।जो लोग कार के शौकिन हैं और नए साल में अपनी कार में घूमना चाहते हैं, उनके लिए ये जानना जरूरी है कि साल 2023 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होंगी।
आने वाली नए साल के टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कई लोगों को इंतजार हैं।हाल ही में इन कारों को लेकर कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट-
BMW का X7 Facelift वर्जन न्यू स्टाइल, अपडेटेड इंजन और रीफ्रेश इंटीरियर के साथ दस्तक देगा।इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 14.9 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट-
MG Hector Facelift भी साल 2023 में लॉन्च हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग शुरुआती महीने, जनवरी में होने की उम्मीद है। इसके एक्सटीरियर में बड़ा डायमंड ग्रिल और आकर्षक एलईडी डीआरएल्स होंगे ।एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के अंदर प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और दोहरे रंग के थीम ऑफर किए जाएंगे। इसका इंजन पहले की तरह ही होगा ।इसकी कीमत 25 लाख से 27 लाख तक हो सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस-
टोयोटा मोटर नए साल में Innova Hycross लॉन्च करने वाली है।इसकी लॉन्चिंग जनवरी में हो सकती है। इसकी कीमत 22 लाख से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।इसके बोनट में भी मजबूत कैरेक्टर लाइन्स हैं, जो इसे एक ज्यादा एसयूवी जैसा लुक देते हैं।
फिस्कर ओसियन ईवी-
अमेरिकी कंपनी फिस्कर (Fisker) भी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ओसियन उतारने वाली है।पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में इसको पेश किया गया था। एसयूवी के केबिन को सब्सटेनेबल मेटिरियल्स से बनाया गया है।इसमें 17.1 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, 360 डिग्री व्यू, फ्रंट और रियर हीटेड सीट्स है। इसकी कीमत 60 लाख से 1 करोड़ तक हो सकती है। इस कार को जून 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
होंडा 2023 सिटी-
Honda 2023 City को अगले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नई होंडा सिटी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है। जबकि इसका पावरट्रेन पहले की तरह रहने की उम्मीद है।नई कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 12 से 16 लाख तक हो सकती है। जबकि इसको जून 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
बीते एक दो साल कोरोना संक्रमण के कारण काफी प्रभावित हुए हैं मोटर मार्केटिंग। कई देशों में लॉकडाउन के चलते काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा था।
लेकिन परिस्थितियां साधारण होने लगी हैं और आने वाले साल में नई कारों से दीदार होने वाला है।
न्यूज हेल्पलाइन
संजना दत्ता
#newcar #bmw #Honda #fisker #Toyota #Inova #mghector
टिप्पणियाँ