जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
PM MODI IN NEW DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में G–20 के बाद अब P–20 सम्मेलन हो रहा है , जिसमे तमाम G–20 देशों के पीठासीन अधिकारी शामिल होगें इस सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है ये सम्मेलन 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका में बने नए कन्वेंशन सेंटर योशोभूमि में होगा G–20 की तरह इसकेे लिए भी दिल्ली को सजाया गाया है, खासतौर पर द्वारका के पूरे इलाके में खास तैयारियां की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को योशोभूमि अधिवेशन केंद्र में G–20 के सदस्य देशों की संसदो के पीठासीन सभापतियों P–20 के 9वों सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया।
P–20 का थम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' रखी गई है। भारत की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस समित में हिस्सा लेंगे इसी तरह 25 देशों के पीठासीन अधिकारी और G–20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होगें। जिनके स्वागत के लिए पहले से ही तमाम तरह की तैयारियां हो चुकी है। साथ ही सुरक्षा के भी तमाम पुख्ता इंतजाम में दिल्ली में किए गए हैं।
अब पहले ये जान लेते हैं कि ये P–20 आखिर है क्या ? दरअसल ये समित भी G–20 देशों की संसदो के पीठासीन अधिकारी इस बैठक में शामिल होगें यहां P का मतलब पार्लियामेंट है इसके अलावा आमंत्रित देशों के पीठासीन अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे। भारत की संसद की अध्यक्षता में G–20 के बाद ये P–20 बैठक होने जा रहा है। इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। जो दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
P–20 में होगें इन मुद्दों पर चर्चा जिसमें लैंगिक समानता, पर्यावरण, लोकतंत्र की शक्ति, महिला नेतृृत्व विकास, हरित ऊर्जा और ऐसे ही कई महत्त्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगा।
कनाडा की स्पीकर रिमोंडे मेने P–20 समिट में शामिल नहीं होगें। हालांकि, पहले उनके शामिल होने की बात कही थी, लेकिन कनाडा भारत– विवाद के बीच उन्होंने दिल्ली नहीं आने का फैसला किया है। इससे पहले लोकसाभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि कनाडा की सीनेट की स्पीकर के साथ अपनी अनौपचारिक बात चीत में कई मुद्दे उठायेंगे।
- BARKHA RANI
टिप्पणियाँ