Israel-Palestine conflict: फिलिस्तीन के पक्ष में बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर रिज़वान, उठी एक्शन की मांग


 Israel-  Palestine conflict:- वनडे वर्ल्ड कप 2023 जारी है, इसी बीच मंगलवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान - श्रीलंका मैच जीतने के बाद X (पहले ट्विटर) पे एक पोस्ट साझा की , जिसमे वो फिलिस्तीन को सपोर्ट करते नज़र आए। 

हैदराबाद में हुए पाकिस्तान - श्रीलंका मैच के बाद बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया और वर्ल्ड कप के बीच इजरायल - फिलीस्तीन की जंग बीच में ले आए। 

रिज़वान ने पोस्ट में कहा की, "यह शतक गाजा में हमारे भाई - बहनों के लिए है। इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं।इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर के अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली का जाता है। अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का शुक्रिया।"

बता दें की हमास आतंकियों ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसमें 900 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल भी हुए। इजरायल ने भी इस आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए जंग का ऐलान कर दिया है। 

इस पोस्ट के बाद अब मोहम्मद रिज़वान पर एक्शन लेने की मांग तेज़ हो गई है । फैंस ICC से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बता दें की बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए खास तरह के लोगो वाले ग्लब्स पहनकर उतरे थे। धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग के लिए जो ग्लब्स पहने हुए थे उनमें भारतीय सेना का 'बलिदान बैज' लगा था। तब आईसीसी ने इस पर एक्शन लिया था और लोगो हटाने के लिए कहा था। अब फैन्स उसी को याद दिलाते हुए रिजवान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फैंस का कहना है की, क्या अब ICC मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या वे इस पोस्ट का समर्थन करते हैं?

- TWINKLE TRIPATHI 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates