देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को दिल्ली की दहलीज से दिखाई जाएगी झंडी, जानें आम आदमी कब से कर सकेगा सफर ?
Rapid X Rail: जल्द शुरू होगी रैपिड रेल,PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना ,
New Delhi: देश की पहली रीजनल ट्रेन के लिए इंतजार खत्म होने वाला है. अगले सप्ताह दिल्ली की दहलीज से रैपिडएक्स को झंडी दिखाई जाएगी. पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन स्थल पर साफ सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों का रैपिडएक्स में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. यानी देश की पहली रीजनल ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है. दिल्ली की दहलीज से रैपिडएक्स को झंडी दिखाई जाएगी. पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन स्थल पर साफ सफाई का काम भी शुरू हो चुका है. स्थानीय सांसद और केन्दीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।
बहुप्रतिक्षित रैपिडएक्स के उद्घाटन जल्द होने वाला हैै. इसके लिए गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर आठ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. यह जमीन आवास विकास परिषद की है, जो खाली पड़ी है. मिट्टी डालकर बुलडोजर से भूमि समतल करने का काम हो रहा है. आसपास के की झुग्गियों को हटाने का भी तेजी से चल रहा है. कार्यक्रम स्थल के बीच में आने वाले बिजली के तार व खंभों को ढंकने, सुरक्षा के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि नवरात्रों में 16 या 18 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा. देश की पहली रैपिड रेल को प्रधानमंत्री झंडी दिखा सकते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत कई केन्द्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. क्योंकि इसके सभी तरह के ट्रायल पूरे हो चुके हैं और स्टेशन भी बिल्कुल तैयारी हो चुके हैं।
- NISHANT
टिप्पणियाँ