अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप।।
पढ़ाई के प्रति शिद्दत और लगन हो तो आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं ऐसा ही कर दिखाया है 17 वर्षीय प्रेम कुमार ने जो कि बिहार के राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के गोनापूरा गांव का रहने वाला है। प्रेम कुमार के परिवार की बात की जाए तो प्रेम कुमार बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसके घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। प्रेम कुमार का घर झोपड़ी जैसा है और ना ही अच्छा घर और ना ही दैनिक सुविधाएं हैं। प्रेम कुमार के पिता जीतन मांझी दिहाड़ी मजदूर हैं और मां कलावती देवी का लकवा मार जाने से 10 साल पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। प्रेम कुमार पांच बहनों में इकलौता भाई है और मां के देहांत के बाद उसके पिता और पांचों बहनों ने उसकी देखरेख की।
पढ़ाई के लिए है जुनून सवार।
प्रेम कुमार का बचपन से ही पढ़ाई के प्रति एक अलग जुनून और लगन था और आज इसी जुनून और लगन की वजह से प्रेम कुमार को अमेरिका के बड़े कॉलेज लाफ़ायेट कॉलेज (Lafayette College) से ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका भेजा जा रहा है और साथ ही 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप दी गई है। इसी उपलब्धि से प्रेम कुमार अपने देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने माता पिता और अपने गांव का नाम रोशन करेगा।
प्रेम कुमार स्कॉलरशिप की मदद से लाफ़ायेट कॉलेज से 4 साल की मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई करेगा। दुनिया भर के छह छात्रों को इस स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है और प्रेम कुमार उनमें से एक विद्यार्थी है जिसने यह स्कॉलरशिप हासिल की है। प्रेम कुमार पहला महादलित छात्र बन गया है जिसे यह स्कॉलरशिप प्रदान की गई है और उसे लाफायेट कॉलेज से डायर फैलोशिप मिलेगी।
किन छात्रों की मिलता है स्कॉलरशिप?
यह फेलोशिप उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओं का हल निकालने के लिए उनमें आंतरिक प्रेरणा भरपूर हो और उसके प्रति प्रतिबद्धता हो।
प्रेम कुमार की किसी उपलब्धि के कारण उसके परिवार में खुशी का माहौल है और वहीं दूसरी और चाहने वालों के द्वारा उसे ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। प्रेम कुमार ने अपनी मेहनत और विश्वास को कायम रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है और आज छोटी सी झोपड़ी से निकलकर अमेरिका जाने का सफर तय करेगा। हमारी पूरी न्यूज़ हेल्पलाइन की टीम उसे इस उपलब्धि के लिए बधाई देती है और कामना करती है कि वह और नए मुकामों को हासिल करें।
अनामिका झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Bihar Student #Bihar Patna Student Get Scholarship of 2.5 Crore #America Higher study Scholarship #Patna boy Prem Kumar
टिप्पणियाँ