DPS रोहिणी में गाँधी जयंती और बुजुर्गों के सम्मान में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ | NewsHelpline

डी०पी०एस० रोहिणी में गाँधी जयंती और बुजुर्गों के सम्मान में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ
राजधानी दिल्ली के डी.पी. एस. रोहिणी विद्यालय के प्रांगण में World Elder's Day और गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी.पी. एस. रोहिणी सोसाइटी की सदस्या डा० मीरा सेठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व विशेष अतिथि के रूप में कमला बक्शी Elder's Home की कर्णधार व अध्यक्षा श्रीमती रिचा इसर उपस्थित थीं। बच्चों व बूढ़ों के बीच तालमेल इस कार्यक्रम को चार चाँद लगा रहा था।
 रिचा इसर ने प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका सचदेवा गोवी का धन्यवाद करते हुए एक प्रशंसा -पत्र भी भेंट किया। डी०पी०एस० रोहिणी की प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों के बीच जीवन-मूल्य सांसारिक ज्ञान व व्यवहारिकता का गुण भरने हेतु सराहनीय कदम की प्रशंसा चारों ओर हुई। उपस्थित अभिभावकगण दादा-दादी, नाना-नानी एवं पारिवारिक धरोहर के रूप में वृद्धजन सभी ने डी०पी०एस० विद्यालय की इस विचारधारा के साथ-साथ इस बात को भी सराहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान और व्यवहारिक ज्ञान बराबर दिया जा रहा है। 
अभिभावक भी इस कार्यक्रम में नन्हें- बालक प्रतीत हुए, प्रेम व श्रद्धा के भावों को गीतों के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया। गांधी जी की कहानी 'नुक्कड़ नाटक' में अहिंसा का संदेश बच्चों तक सरल भाषा में पहुँचाए गए। विद्यार्थियों द्वारा वैष्णव-जंतो भजन के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । नृत्य नाटिका के माध्यम से बापू को श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों व कमला बक्शी के नन्हे दादा-दादी, नाना-नानी के बीच परिचर्चा 'गुफ्तगू' ने सभी का बचपन याद दिला दिया । 
प्रधानाचार्या कनिका सचदेवा गोवी ने अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों, अभिभावकों व उपस्थित श्रोताओं को अपने विचारों से अभिभूत किया। 'शुकराना', 'धन्यवाद' प्रत्येक क्षण, प्रत्येक स्थिति के लिए सभी को मूलमंत्र आशीर्वाद स्वरूप दिया।


News helpline 
Ankit mishra 


#dpsrohini #dpsschool #dpsdelhi #dps #gandhijayanti #dpsnews #delhipublicschool 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates