Awarness update: कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए रखे इन बातो का ध्यान ! Newshelpline

सर्दियां आ चुकी है ऐसे में सफर करना काफी मुश्किल होता है । जब बात हो बाइक या स्कूटी से सफर करने की तब तो और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में कोहरे की वजह से कई दुर्घटनाएं भी सामने आती है । अगर आप सुबह-शाम रोजाना  सफर करते है तो कुछ बातो का ध्यान रखे जिससे कोहरे में कोई भी दुर्घटना होने से बच सकते है । आइए जानते है उन बातो के बारे जो आप के लिए सहायक हो सकती है ।
इस्तमाल करे Fog lamp headlight:
अगर आप का सफर सर्दियों में भी जारी है तो आप fog lamp headlight का उपयोग अवश्य करें । आप वाहन में एंटी फॉग बल्ब जरूर लगाएं इससे आप को सफर करने में सहायता मिलेगी और धुंध में साफ दिखाई देगा और ये रात के समय बाइक चलाने में भी काफी मददगार है ।

ग्लव्स पहने:
आप जब भी बाइक चलाए तो ग्लव्स अवश्य पहने । बाइक चलाते समय ग्लव्स पहना बहुत जरूरी कई लोग ग्लव्स पहना आवश्यक नहीं समझते या पहनना भूल जाते है । इसके परिणाम स्वरूप उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे कि ठंड में हाथो का काम न करना इससे आप को ब्रेक और क्लच दबाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । समय पर उपयोग ना कर पाने से दुर्घटना के संयोग बढ़ सकते है।
गति का रखे ध्यान:
हम सब ये जानते है गर्मियों में मौसम साफ रहता और रास्ता अच्छे से दिखाई देता है लेकिन सर्दियों में कोहरे की वजह से ऐसा नहीं होता । गर्मियों में अगर गति थोड़ी तेज भी रहेगी तो सामने का दिखाई देने की वजह से आप को परेशानी नहीं होगी लेकिन सर्दियों में कोहरे की वजह से सामने का देखने में काफी परेशानी होती है ।
समय पर करवाए वाहन की सर्विस:
सिर्फ सर्दियों में ही नहीं आप को हमेशा अपने वाहन की सर्विस सही समय पर करवानी चाहिए । सर्दियों में खास तौर पर आप को अपनी गाड़ी की सर्विसिंग समय-समय पर कराते रहना चाहिए । ऐसे मौसम में आपकी गाड़ी में कई तरीके की परेशानियां दिखाई देती है । ऐसे में सबसे आवश्यक होता है इंजन ऑयल को बदलवाना और एयर फिल्टर को साफ रखना ।
          
इन बातो का ध्यान रखते हुए गाड़ी अपनी गति मेें ही चलाए और ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करे।                                            

न्यूज हेल्पलाइन 
 आयुषी मिश्रा


#fog #twowheeler #servicing #gloves #vehicle

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates