दीवाली पर सफदरजंग अस्पताल बर्न विभाग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जन जागरण : News helpline
दीवाली के मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जन जागरण
नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर पटाखों के जलने से होने वाली आग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ बी एल शेरवाल एमएस, सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, डॉ शलभ एचओडी, ओएनएस की उपस्थिति में नर्सिंग अधिकारियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक और डॉ सुजाता साराबाही प्रोफेसर और सलाहकार द्वारा "दीवाली को सुरक्षित बनाने के लिए पटाखों को ना कहें" को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्तुति दी गई थी। , नर्सिंग अधिकारी और अन्य स्टाफ।डॉ शेरवाल चिकित्सा अधीक्षक ने सभी को सभी प्रियजनों के साथ घर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए हरी दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।डॉ शलभ ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं।
न्यूज हेल्पलाईन ब्यूरो
दक्षिणी दिल्ली
स्वतंत्र सिंह भुल्लर
#safdarjungHospital #delhinews #awarness #hospital #southdelhi #newshelpline #happydiwali #diwaliprogram
टिप्पणियाँ