बिपरजोय तूफान 24 घन्टे भारत पर देगा खतरा - जाने किन राज्यो ओर होगा असर : जाने सुरक्षा तरीके

अगला 24 घंटा है अहम भारत के लिए
भारत मे अगले 24 घंटे मे बिपरजॉय नामक तूफान दस्तक देगा जिससे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिपरजॉय अरब सागर से उठने वाला पहला तूफान है, जो तेजी से चक्रवाती तूफान मे शामिल होगा। भारी संख्या में नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। इसका असर भारत के तटीय इलाकों पर पड़ेगा ।

बिपरजॉय एक चक्रवाती तूफान है जिसका नाम बांग्लादेशियो द्वारा रखा गया है। बंगाल में बिपरजॉय का अर्थ विनाशक यानी डिजास्टर होता हैं। बता दें विश्व मौसम संगठन सदस्यों द्वारा चक्रवाती तूफ़ान का नाम तय किया जाता है ।

जानिए भारत के किन किन राज्यों में ख़तरा ज्यादा है : 

दिल्ली समेत उत्तर भारत मे 15 और 16 जून को भारी बारिश हो सकती हैं । मौसम विभाग के मुताबिक कुछ ही घंटो में गुजरात के तट से टकराने वाला है। तूफान का रौद्र रुप देखते हुए कई राज्यों को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत समेत पाकिस्तान, बांग्लादेश भी जैसे देश के तटीय हिस्से भी अलर्ट पर है। 

गुजरात पर सबसे ज्यादा खतरा :-

गुजरात के गांधीनगर अलर्ट पर है, गुजरात मे 41 हजार लोगों को शिविर भेजा गया है। गुजरात के मांडवी मे चलती तेज हवा, जान माल को नुकसान पहुँचा सकता है, समय रहते लोगो को सुरक्षित स्थान भेजा जा रहा है ।

क्या-क्या नुकसान होने की संभावना है :-
मौसम विभाग ने बताया बिपरजॉय तूफान से काफी नुकसान हो सकता है। बिपरजॉय तूफान को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द की गई है। गुजरात के कई इलाके में स्कूलों की छूट्टी तय कर दी गई है। 

बिपरजॉय तूफान के दौरान 150 किलोमीटर से चलती हवा से पेड़ गिर सकते है। सामान बह सकते और घरों को भी नुकसान पहुँच सकता हैं।
भारी बारिश से बाढ़ आने की संभावना जताई गई है ।

अब देखना है, बिपरजॉय तूफान अपने साथ कितनी नुकसान पहुंचा सकता, सरकार और राज्य सरकारें आपदा से निपटने के लिए तैयारी का दावा जरूर करती है लेकिन दावों में कितना दम है ये भी देखना होगा । आपके परिचित भी अगर ऐसे तटीय इलाकों में रहती है तो अपना ख्याल रखे व खबरों के जरिये अपडेट लेते रहे ।

न्यूज़ हेल्पलाइन 
आकांशा कोमलांगी

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates