G20 Delhi Summit Update : G20 समिट के दौरान बंद रहेंगे कौनसे मेट्रो स्टेशन और रूट, 80 से ज़्यादा उड़ाने होंगी रद्द | NewsHelpline

देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 समिट 8 से 11 सितंबर के बीच आयोजित किया गया है। सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर पहलू का खास ध्यान रखा जा रहा है।  दिल्ली और केंद्र सरकार इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और हर पहलू का खास ध्यान रख रही है।
जी–20 समिट के चलते सार्वजनिक वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध होगा। बता दें कि हर रोज 8 से 11 सितंबर के बीच कुछ घंटों तक  30 मेट्रो स्टेशन बंद रखे जाएंगे, साथ ही 80 उड़ानें भी रद्द कर दी जाएंगी।
व‍िदेशी मेहमानों की कड़ी सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर रखते हुए जानकारी के मुताब‍िक दिल्ली पुलिस की ओर से जी–20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से कुछ चुन‍िंदा मेट्रो स्टेशनों को कुछ समय बंद करने के ल‍िए आग्रह करने की चर्चा सामने आ रही है। यह सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ही होगा।
सम्भावित बंद किये जाने वाले मैट्रो स्टेशन :
प्रमुख रूप से द‍िल्‍ली एयरपोर्ट स्‍टेशन, प्रगत‍ि मैदान, राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बंद रहने की खबरें सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि वह निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि कई जगहों पर रूट डायवर्जन होने की संभावनाए हैं।
80 हवाई उड़ानें भी रद्द : 
जी-20 समेलन के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच 80 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ़ हजार से ज्यादा उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना है। साथ ही एयरपोर्ट पर पार्क होने वाले कुछ विमानों को दूसरे शहर के एयरपोर्ट पर पार्क करने का आग्रह किया गया है, ताकी विदेशी मेहमानों के विमान वहां पार्क किए जा सकें।

जी20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है और नए डायवर्सन और रूट्स व वी आई पी मूवमेंट की भी जानकारी सांझा कर रही है ।


News helpline 
Prachi Kumawat

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates