श्री हरि चाँद ठाकुर जी का 211वा तम जन्मोत्सव दिल्ली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया : News Helpline

श्री श्री हरि चाँद ठाकुर जी का 211वा तम जन्मोत्सव का बड़ी धूमधाम से दिल्ली के तुड़ा मंडी - बड़ा हनुमान मंदिर , नजफगढ़ में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन  हरिगुरु चाँद मिशन व समस्त भक्तगण द्वारा किया गया । कार्यक्रम के कर्णधार : परम् पूज्य श्री विमल ठाकुर ( ठाकुर वंश, लखनऊ) रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ सरकार, सांसद (WB) कार्यक्रम में मौजूद रहे । 
कार्यक्रम के समापन पर प्रशाद भंडारा वितरण किया गया । कार्यक्रम में खूब जोर शोर से भजन कीर्तन किये गए । आप सभी जानते हैं कि दुनिया में जब भी पाप, बुराई, अन्याय, उत्पीड़न होता है
चरम सीमा को पार कर उस समय भगवान श्रीहरि मानव रूप में भूल गए नीचे उतरना। जैसे त्रेतायुग में राम अवतार, द्वापर युग में कृष्ण अवतार कलियुग में चैतन्य महाप्रभु। इसके अलावा, गरीब, बहिष्कृत, उत्पीड़ित-उपेक्षित लोगों के उद्धार के लिए भगवान "पूर्णब्रह्म श्री श्री हरिचंद ठाकुर" कहते हैं।
भगवान हरिचंद ने बचपन में ही सती विश्वनाथ को जीवनदान दिया था।  समय के साथ, भगवान ने असंख्य लीलाएँ की हैं, जो मनुष्य के लिए असंभव है। ठाकुर के दर्शन के लिए हजारों में हजारों लोग आने लगे। भजन-कीर्तन के माध्यम से ठाकुर की स्तुति करना ।
ऐसा करने ठाकुर की इच्छा से, "मटुआ" धर्म की शुरुआत (निर्माण) बन गया। इस धर्म में कोई जाति, धर्म, उतार-चढ़ाव या समुदाय नहीं हैं।
ठाकुर की महिमा और भजन गाए जाते हैं और धर्म का पालन किया जाता है। मटुआ धर्म का मुख्य मंदिर "श्रीधाम ओरकंडी" एक बंगाली देश में और दूसरा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में "श्रीधाम ठाकुर नगर" में स्थित है। 
भारत में वर्ष के हर कोने में और हर प्रांत में ठाकुर के असंख्य भक्त हैं वहाँ है। मतुआ समाज की माँग है कि श्री श्री हरिचांद ठाकुर की जयंती पर एक दिवसीय सरकारी छुट्टी रखी जाये।

#newshelpline #blognewshelpline #bengalnewshelpline #newshelplineLive 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates