मां कालका शोभायात्रा की टीम का सरदार जगजीत सिंह बिट्टू ने किया समान्नित ||NewsHelpline

प्रोफ. किरण वालिया और सरदार जगजीत सिंह बिट्टू ने मां कालका शोभायात्रा के आयोजकों का सम्मान किया । 
सरदार जगजीत सिंह बिट्टू (समाज सेवी) ने समाज के सभी समुदाय के पदाधिकारियों तथा माँ कालका शोभायात्रा के आयोजको का सम्मान किया।
राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में मां कालका सेवा संस्था की तरफ से विशाल भव्य शोभा यात्रा दिनांक 15-10-23 को तथा दिनाक 16-10-23 को दूर्गा स्तूति पाठ का बहुत ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया था । इस शोभा यात्रा में समाज के सभी समुदाए के लोगो का सरदार बिट्टू ने आज अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया। सरदार बिट्टू मालवीय नगर में लगातार समाज सेवा के अनेक कार्यो से जुड़े रहते है व धार्मिक अनुष्ठान और समाज के हित के कार्यो के लिए अग्रसर भूमिका में नजर आते है।
मां कालका शोभायात्रा का आयोजन अन्नू सेवानी, रोहित नय्यर, दीपू सेवानी, नितिन गोयल, सतीश नागिया और इंद्रजीत सिंह काकू द्वारा किया गया था ।आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान प्रोफेसर किरण वालिया (पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार) और सरदार जगजीत सिंह बिट्टू द्वारा किया गया । 

इस यात्रा में लगभग 5000 से ज्यादा क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इसमें मालवीय नगर व आसपास की कालोनियों के सभी समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा को सफल बनाने में कड़ी मेहनत व तन, मन व धन से स्टाल लगा कर सेवा की। 
 
सरदार बिट्टू ने उन सभी प्रमुख सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने आयोजक की हिम्मत बढ़ाई व अपना आशीर्वाद भी दिया। मालवीय नगर के समाज के सभी जानेमाने पदाधिकारी गुरप्रीत सिंह खन्ना (लाली) (मेम्बर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी), बिल्लू प्रधान,होजरानी गाँव, लियाकत अली (समाजसेवी), जावेद जकरिया, ब्लॉक अध्यक्ष मालवीय नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सलीम समाज सेवी, हांजी मोहम्मद रफीक, सरदार हरप्रीत सिंह गांधी (एडवोकेट), सरदार हरजीत सिंह सेठी तथा सरदार बलजीत सिंह सुदन इत्यादि शामिल हुए व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम में मौजूद सभी अथितियों का पटका पहना कर यात्रा की सफलता के लिए समान्नित किया गया ।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates