IBCS: इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा दुर्गा पूजा का खूंटी पूजन किया गया - NEWS HELPLINE

इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी (IBCS) द्वारा आज नवरात्रि में धूम धाम से मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा का खूंटी पूजन शिप्रा मॉल बैंक्वेट ग्राउंड में अयोजित हुआ, इस के साथ ही दुर्गा पूजा का पंडाल बनना आरंभ हो गया है।
न्यूज़ हेल्पलाईन की गईं ने इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी के सदस्यों से जब बात की तब पता चला कि इस बार दुर्गा पूजा के पंडाल का थीम "आजादी के अमृत महोत्सव" से जुड़ा हुआ है। 
साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि किस तरह से वह उत्साहित है इस बार के दुर्गा पूजा को ले कर और थीम के बारे में बताया की इस बार
इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे संस्कृतिक संगीत, नृत्य, माँ का अवहान जैसे कई रंगारंग  कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किये जायेंगे व बंगाली समाज की लोग खूब धूमधाम से इस बार दुर्गा पूजा का विशेष मोहत्सव मनाएंगे । 
इस तरह के कार्यक्रम से न केवल धर्म बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक और विरासत के साथ जुड़ने व सीखने का मौका भी मिलता है, जिससे बंगाली समाज के बच्चों का मार्गदर्शन भी माता की कृपा से हो जाता है ।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन - Newshelpline