MP Election Result : प्रधानमंत्री मोदी के ‘हनुमान’ ने मध्यप्रदेश में दिलाई ऐतिहासिक जीत
मध्य प्रदेश के चुनाव परिणामों में हुई भाजपा की प्रचंड विजय का जश्न हर ओर मनाया जा रहा है l
4 राज्यों की मतपेटी खुली तो बड़े-बड़े सियासी पंडितों के सारे दांव उल्टे पड़ गए, सबसे ज्यादा चौकाया मध्यप्रदेश ने, क्योंकि बड़े-बड़े पॉलिटिक्ल पंडितों का अनुमान था कि सूबे में बीजेपी की कोई लहर नहीं थी, लेकिन भाजपा के अंडरकरेंट ने सारी किंवदंती पर पूर्णविराम लगा दिया है l लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बीजेपी को यह जीत यूं ही मिल गई है l
इस ऐतिहासिक जीत के जश्न के लिए पार्टी ने दिन-रात मेहनत की है l पार्टी आलाकमान से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा l डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं ने जनता का विश्वास जीता, दूसरी ओर पार्टी संगठन ने एक-एक बूथ पर काम किया, जिसका नतीजा है यह जीत l इस विजय रथ की झंडाबरदाई करने के लिए नाम तो कई हैं, लेकिन जश्न के एकालाप के बीच एक नाम है, जिसका जिक्र किसी की जुबान नहीं है l एक हीरो है जो परदे के पीछे है... एक सेनापति है जो कभी सामने नहीं आताl
सारे विशेषण जिस नाम पर आकर टिक जाते हैं उसका नाम है शिव प्रकाश l
औहदे की बात करें तो बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री l जिन्होंने सालों से सूबे में चुपचाप काम किया l एक-एक बूथ को मजबूत किया l एक-एक कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास भरा और कांग्रेस को सूबे से उखाड़ फेंकने के लिए व्यूह रचना की, जिसका तोड़ कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के पास नहीं था l जिस वक्त कमल या कमलनाथ, की चर्चाओं का बाजार गर्म था उस वक्त प्रधानमंत्री के हनुमान पार्टी को बड़ी जीत दिलाने की योजना को अमलीजामा पहना रहे थे l इस प्रचंड जीत के जश्न के बीच अनसीन हीरो शिवप्रकाश की भी चर्चा जरुर होनी चाहिए l
टिप्पणियाँ