X पर जल्द हो सकेंगी लाइव स्ट्रीम, एलन मस्क ने दी जानकारी
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X के यूजर्स को जल्द लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी है। X के मालिक एलन मस्क ने लाइव वीडियो पोस्ट के ज़रिए इस बात की घोषणा की। बता दें की इस घोषणा के एक दिन पहले ही मस्क ने एक और नए फीचर की जानकारी दी थी जिसमे अब X यूजर्स वीडियो डाउनलोड भी कर सकेगें।दो दिन में मस्क ने दो नए फीचर्स की घोषणा की है।
एलन मस्क ने पोस्ट में कहा, "लाइव वीडियो अब काफी अच्छे से काम करता है। पोस्ट करने के लिए आप बस कैमरे की तरह दिखने वाले बटन को टैप करें।"
कैसे काम करेगा यह फीचर?
- कंपोज़र टैब से कैमरा आइकन पर टैप करें
- 'लाइव' बटन पर टैप करें
- ट्वीट में ऑप्शन डीटेल्स भरें और लोकेशन ऐड करें।
- लाइव होने के लिए टैप करें
- एक बार जब आप लाइव हो जाएंगे तो आपके फॉलोअर्स की टाइमलाइन पर वीडियो नजर आएगा।
- लाइव खत्म करने के लिए स्टॉप बटन पर क्लिक करें।
आपको बता दें की , यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा ये नया फीचर।
- TWINKLE TRIPATHI
टिप्पणियाँ