PM Modi: ' तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का अपना इरादा पक्का कर लिया है ' , तेलंगाना को मोदी की सौगात
पीएम मोदी ने कहा कि हाल के सालों में तेलंगाना के लोगों ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूत किया है।
PM MODI TELEGANA VISIT: प्रधानमंत्री मोदी का महबूब नगर , तेलंगाना में रविवार यानी 1 अक्टूबर के दिन रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा। पीएम मोदी ने रैली में आए सभी लोगों का अभिवादन किया। साथ ही पीएम मोदी ने तेलंगाना में कई बड़े ऐलान भी करे।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करने के दौरान कई बाते कहीं। पीएम ने कहा , 'आज ऐसा लग रहा है की तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का अपना इरादा पक्का कर लिया है।' इस दौरान पीएम मोदी ने कहा की यहां आने से पहले मुझे आज सुबह स्वछता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। मोदी ने जनता से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करते हुए ये भी कहा कि वे भी 1 घंटा निकाल कर इस अभियान में शामिल हों।
तेलंगाना में प्रधानमंत्री के नए ' डेवलपमेंट प्रोजेक्ट'
पीएम मोदी ने तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पीएम ने हैदराबाद -रायचूर रेल को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद - रायचूर रेल को हरी झंडी दिखाई। यह रेल 37 किमी लंबी है और इस ट्रेन की लागत लगभग 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
आदिवासी समाज को यूनिवर्सिटी की भेंट
प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा की भारत सरकार मुगुल जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रही है। इस यूनिवर्सिटी का नाम आदिवासी देवियों सम्मक्का - सारक्का के नाम पर रखा जाएगा।
पीएम ने किया 'National Turmeric Board' के गठन का फैसला
हल्दी किसानों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की है।प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के लाभ के लिए एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। यह बोर्ड किसानों की मदद करेगा।’’
हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नये भवन
प्रधानमंत्री ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नये भवन, यानी स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स, गणित एवं सांख्यिकी विद्यालय, प्रबंधन अध्ययन स्कूल, व्याख्यान कक्ष परिसर-तृतीय और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन (एनेक्सी) का भी उद्घाटन किया।
- TWINKLE TRIPATHI
टिप्पणियाँ