दिल्ली डीटीसी पुलिस गार्ड ने पीटा बुजुर्ग को।

दिल्ली के एक डीटीसी बस अंदर में पुलिसकर्मी और  एक शख्स में हो गई झड़प ,


New Delhi :  डीटीसी बस, दिल्ली मेट्रो और मुंबई लोकल में रोजाना बड़ी संख्या में यात्रा सफर करते हैं। कभी-कभी भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि एक सीट के लिए लोगों में झड़प हो जाती है। वहीं, कई बार गुस्से के कारण लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे ताजा वीडियो में इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है।अगर आपने दिल्ली में डीटीसी बस से यात्रा की है, तो ये बात जानते होंगे कि यहां सभी बसों में लोगों की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते हैं। खासकर महिलाओं की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के बजाय अगर पुलिस वाले खुद ही भड़क जाए या बदसलूकी पे उतर आए तो क्या हो? इंटरनेट पर आपको इस  तरह के वायरल हो रहे वीडियो कई मिल जायेंगे। इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें पुलिसवाला गुस्से में आकर एक शख्स पर लात- घूसे बरसा रहा है। उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि गुस्से में उसने इतना बुरा बर्ताव किया है जिससे बस के अंदर मौजूद बुजुर्गों को भी गुस्सा आ गया। हालांकि, देखने में ऐसा लग रहा है कि उसने ऐसा सेल्फ डिफेंस के लिए किया है।पुलिस वाला बस के दरवाजे पर पोल के सहारे हवा में उछल-उछल कर किसी व्यक्ति पर लात बरसा रहा है। ये देखकर दूसरा शख्स उसे फटकार लगाता है। लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं होता, जिसके बाद एक चचा बीच-बचाव के लिए आते हैं। उनके समझाने पर वो कुछ शांत होता है। पहले भी दिल्ली के डीटीसी बस में पुलिसवाले का महिला को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसपर दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा था कि दोनों पति-पत्नी हैं और आपसी विवाद चल रहा है। इस तरह की घटनाएं देखने के बाद बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या लोग की सुरक्षा जिम्मा उठाने वाले उन्हें सुरक्षित रख पा रहे हैं?

- NISHANT 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates