नीतीश का दाव, जारी की जातीय जनगणना रिपोर्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट 2024 के चुनाव से ठीक पहले जारी की गई है। हालांकि आम लोगों ने नीतीश के इस दाव को "चुनावी जुमला" बताया साथ ही कहा की, देश जात -पात की राजनीति से आगे बढ़ चुका है।अब देखना यह है की ,नीतीश का ये तीर निशाने पर लग पाएगा या नहीं।
सर्वे के मुताबिक राज्य में :
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत
ओबीसी 27.12 प्रतिशत
यादव 14.26 प्रतिशत
दलित 19.65 प्रतिशत, जबकि 2011 की जनगणना में यह 15 प्रतिशत दर्ज की गई थी। ईबीसी और ओबीसी के डेटा में पसमांदा मुसलमानों को भी शामिल किया गया है।*
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ने बयान दिया की, “राहुल गांधी आज देश भर में घूम-घूम कर जाति जनगणना के बारे में बोल रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे तीन साल पहले उठाया और इस पर काम किया, कोर्ट में लड़ाई लड़ी और इसे पूरा किया।" उन्होंने कहा की, "अत्यंत पिछड़ी जातियों और गैर-यादव ओबीसी के नेता के रूप में नीतीश कुमार हिंदी पट्टी के दूसरे नेताओं से कहीं आगे खड़े हुए दिखाई देते हैं। यह सर्वे न सिर्फ बिहार के चुनाव पर असर डालने वाला है बल्कि इसका असर 2024 में उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा।”
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के जाति सर्वे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे जाति के आधार पर समाज को बाँटकर पाप करने का कार्य कर रहे हैं।
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा , “सत्ता भूखे के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। मेरे परिवारजनों विकास विरोधी लोगों को देश ने 60 साल दिए थे। ये कम समय नहीं होता है। अगर 9 साल में इतना काम हो सकता है, तो सोचिए 60 साल में कितना काम हो सकता था। उन के पास भी मौका था, वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है।”
“वो तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे, आज भी वही खेल ,खेल रहे हैं। वो तब भी जात-पात के नाम पर समाज को बांटते थे, आज भी वही पाप कर रहे हैं। वो तब भी भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे और आज तो एक से बढ़कर एक घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो तब भी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करते थे, आज भी वही करने में अपना भविष्य देखते हैं।”
वहीं विपक्ष का आरोप है की जातीय जनगणना में विशेष जात की संख्या को बढ़ाने के लिए और बाकी अन्य जात की संख्या को घटाने के लिए ये जनगणना की कई है। और ये एक राजनीतिक दाव है।
- Twinkle Tripathi
टिप्पणियाँ