राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी गई है, 23 नवंबर को नहीं अब 25 नवंबर को होगें चुनाव

चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला 23 नवंबर के दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के चलते लिया है. 
Rajasthan Election Date: राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी गई है, अब 25 नवंबर  चुनाव होगा। इससे से पहले 23 नवंबर को चुनाव होना था, लेकिन देवउठनी एकादशी के कारण माना जा रहा था कि इससे वोटिंग का आंकड़ा प्रतिशत घट सकता है।


चुनाव आयोग ने सिर्फ वोटिंग की तारीख बदली है, इसके अलावा नामांकन की शुरुआत और नाम वापसी, मतगणना साहित सभी शेड्यूल पहले जैसे ही रखे गए हैं। नियमों के तहत राजस्थान में चुनाव की प्रक्रिया 5 दिसंबर से पहले खत्म हो जानी चाहिए। इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे भी सामने आ जाएंगे। लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई इस तारीख पर कई सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं। 23 नवंबर को देश में देवउठनी एकादशी हैं, इस दिन अबूझ सावा होता है। इस दिन प्रदेश में हजारों शादियां होती हैं। इस दिन लोग व्यस्त होने के चलते मतदान की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिससे प्रदेश में कम मतदान होने की आशंका जताते जा रही है।


इस दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन करीब 50 हजार शादियां हाेगीं। 
शादियां में टैंट, केटरिंग, बैंड सहित अन्य वर्ग सीधे रूप में जुड़ा होता हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा था कि ये लोग इस दिन वोटिंग करने शायद ही जा पाएं, इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने लेटर भी लिखा था। इसके बाद वोटिंग की तारीख में बदलकर दो दिन आगे बढ़ाया गया है।


राजस्थान में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए इस चुनाव में अब 47 दिन मिलेंगे। 2018 में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 62 दिन मिले थे, लेकिन 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है और 23 नवंबर को वोटिंग होने के कारण सिर्फ 45 दिन मिल रहे हैं।


इस विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी युवा वोटर्स के पास ही होगी। राजस्थान के लगभग 5 करोड़ 27 लाख वोटर्स में से 51 प्रतिशत वोटर युवा हैं। इनकी उम्र 18 से 39 साल है। इसमें पहली बार वोट डालने वाले 22 लाख 6 हजार वोटर्स हैं। इसके साथ ही ढाई करोड़ से ज्यादा महिला वोटर्स भी चुनाव के रिजल्ट पर असर डालेंगी। जेंडर आधार पर दिखें तो राजस्थान में 51.93% पुरुष वोटर्स हैं और 47.79% महिला वोटर्स हैं।


सरकार बनाने में युवा वोटर भले ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन एक महत्वपूर्ण फैक्ट यह है कि पिछले 5 साल में युवा वोटर्स की संख्या 8 लाख कम हो गई है। साल 2018 में 18 से 39 साल के वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 81 लाख थी, जो 2023 में हटकर 2 करोड़ 73 लाख हो गई है।

- BARKHA RANI 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates