SGPC ने किया कनाडा के प्रधानमंत्री trudo का समर्थन
PM ट्रूडो को मिला SGPC का समर्थन, 'लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा निज्जर हत्याकांड'
INDIA CANADA ROW: प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने sgpc मुख्यालय में हुई बैठक में कहा की प्रधानमंत्री trudo ने बयान सोच समझ कर और संविधान की मर्यादा में रहकर दिया है उनके बयान को नजरअंदाज नही किया जाना चाहिये
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मुख्यालय में प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है उस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन trudo का समर्थन करता है हरजिंदर सिंह ने बैठक में कहा है की trudo के बयान को आम व्यक्ति की टिप्पणी नही कह सकते और इसे हलके में नही ले सकते और कहा की किसी भी देश के प्रधानमंत्री के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा की दोनों देशो की सरकार को सबूत सहित सच्चाई को उजागर करना चाहिये
उन्होंने एक और आरोप लगाते हुए कहा की इस मामले को दबाके दोषियों को बचाने की कोशिश सीखो के लिए अन्याय साबित होगा धामी यह भी कहा की आज कल सोशल मीडिया पर सिख के खिलाफ बहुत दुष्प्रचार किये जा रहे है अतः भारत सरकार से निवेदन है की जो लोग सिख कौम के बीच दरार दाल रहे है उनके खिलाफ सरकार जल्द कार्यवाही करे|
- PRANJAL ROY
टिप्पणियाँ