राहुल गांधी का दावा:"कांग्रेस MP-छत्तीसगढ़ जीत रही"*


Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी के लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में एक कॉन्क्लेव के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की .


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का दावा किया है। राहुल गांधी ने रविवार 24 को हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव जीतने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा है और अब उसी के हिसाब से काम किया जा रहा है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी जीत का दावा करा है और कहा है कि बीजेपी कांग्रेस की इस जीत से हैरान रह जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा की तेलंगाना में कांग्रेस ही आएगी और वह निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीतने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस जीत के बहुत करीब है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए जनता का ध्यान भटका रही है। साथ ही कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' भी बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों का हिस्सा है। बीजेपी का ऐसा करने का उद्देश्य लोगों का वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है।

 *डंटकर खड़ा विपक्षी गुट I.N.D.I.A.* 
राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बिधूड़ी की बयानबाजी, एक राष्ट्र एक चुनाव और देश का नाम बदलने जैसे ध्यान भटकाने वाली कोशिशें कर रही है ताकी लोगों का ध्यान वास्तविकता से हटा पाए। राहुल गांधी ने कहा की विपक्षी गुट बीजेपी की यह चाल कामयाब नहीं होने देगा और वह भारत के विचारों की रक्षा के लिए बना है इसीलिए इस गुट का नाम INDIA रखा गया है।
  
- Prachi Kumawat 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates