MP State Election Update : मध्य प्रदेश की सियासत: कांग्रेस ने दोहराया कर्नाटक प्लान

हाल ही में कर्नाटक के चुनाव में शानदार जीत मिलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी आने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है। कांग्रेस पार्टी अब मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक फॉर्मूले का इस्तमाल करती दिख रही है।
कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक मॉडल पर काम कर रही है और जिस तरह कांग्रेस ने कर्नाटक में पांच गारंटियां दी थीं, वैसे ही अब कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से भी पांच वादे किए हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर में रैली के दौरान यह कहा था कि मैं आपको कुछ गारंटी दे रही हूं, जिसे हम 100 प्रतिशत पूरा करेंगे। हमने कर्नाटक के लोगों से वादे किए थे और वहां की सरकार ने सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा भी किया है।
 कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश की जानता से किए 5 वादे :
मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत के बाद जानता को ●100 यूनिट तक बिजली के लिए कोई बिल नहीं देना पड़ेगा, वहीं 200 यूनिट बिजली आने पर बिल आधा हो जाएगा।
● पुरानी पेंशन योजना भी प्रदेश में लागू की जाएगी।
●साथ ही गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। 
●महिलाओं को भी हर महीने 1500 रुपये की राशी दि जाएगी ।
●गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
 मध्य प्रदेश में अमित शाह का दौरा: 
विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान अमित शाह विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे। 
अब देखना होगा अमित शाह की रैली के बाद भाजपा अपना क्या गारंटी देगी, क्या काँग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता हासिल कर पाएगी ।


न्यूज़ हेल्पलाईन
प्राची कुमावत 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates