जेडीयू ने पीएम पद के लिए आगे किया नीतीश का नाम

जल्द ही नीतीश घोषित होंगे I.N.D.I.A के पीएम उम्मीदवार', JDU नेता ने किया बड़ा दावा

Nitish Kumar For PM Candidate: नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, भाजपा का ये दावा अब सच होता नजर आ रहा है। बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री जमा खान ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को जनता पीएम के रूप में देखना चाहती है। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है। 



बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। 

उन्होंने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं। जब भी I.N.D.I.A गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा तो वह नीतीश कुमार का ही नाम होगा।' हजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भारत में उनसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है। उन्होंने ये बयान मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार संग जेडीयू के तमाम प्रकोष्ठ अध्यक्षों की मीटिंग के बाद दिया।

महेश्वर हजारी ने आगे कहा , 'नीतीश कुमार इस देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता हैं, खुद पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि राम मनोहर लोहिया और जेपी के बाद नीतीश कुमार ही बड़े समाजवादी नेता हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा, 'नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे हैं और 18 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है।'

हजारी ने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि , विपक्ष को साथ लेकर आने में नीतीश का ही योगदान है। नीतीश ने ही पूरे विपक्ष को एकजुट किया है इसलिए आज नही तो कल उनके पीएम उम्मीदवारी की घोषणा I.N.D.I.A गठबंधन की और से की जायेगी। 

 *पहले भी जेडीयू नेता कर चुके हैं ऐसी मांग*

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की जेडीयू की ओर से ऐसी मांग उठी है। पहले भी जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर चुके हैं। साथ ही जेडीयू नेता जमा खान का भी कुछ ऐसा ही बयान सामने आया था , उनका कहना था की भारत की जनता नीतीश कुमार को पीएम पद पर देखना चाहती ही। वहीं जेडीयू सरकार में कद्दावर मंत्री लेसी सिंह ने भी अपने एक बयान में कह था की नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है।

- TWINKLE TRIPATHI 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates