बसपा सांसद दानिश अली का पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोपों से इंकार*

सच्चाई यह है...पीएम पद की गरिमा बचाने के लिए काम किया': बीजेपी के उकसावे वाले दावे पर बीएसपी सांसद दानिश अली
बीएसपी सांसद दानिश अली ने बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के उकसावे के आरोपों से इनकार किया, आरोपों को बेबुनियाद बताया

बसपा सांसद दानिश अली ने भाजपा नेता निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है मैं अभी इतना नहीं गिरा हूं जो देश के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करूं।

निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर आरोप लगाया था कि उनकी पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी से ही बिधूड़ी ने संसद में अपना आपा खोया था।

उन्होंने कहा शनिवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दानिश अली पीएम को बार बार नीच कहते रहे जिससे बिधूड़ी ने तैश में आकर आपा खो दिया।
हालांकि रमेश बिधूड़ी द्वारा बोले गए शब्द स्वीकार्य नहीं हैं लेकिन इसके लिए दानिश अली ने ही बिधूड़ी को उकसाया था।  
दुबे का यह भी कहना था जब यह घटना घटी तब मैं संसद में मौजूद था। यदि आप स्वयं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए किसी को उकसाते हो तो निश्चित ही ऐसी अप्रिय प्रतिक्रिया आएगी।

दुबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश अली ने कहा कि वह इतने गिरे हुए नहीं हैं कि देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करें। हमारा चरित्र और मूल्य ऐसे नहीं हैं।
उन्होंने कहा नई संसद में मेरी सीट और रमेश बिधूड़ी के बीच इतनी दूरी थी कि बिना माइक वे मेरी आवाज नहीं सुन सकते थे।

बसपा सांसद का कहना है मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और मैं इन्हें खारिज करता हूं। आरएसएस भाजपा में झूठ को सौ बार दोहराने की ट्रेनिंग देती है जिससे वह सच लगने लगता है।
उन्होंने कहा भाजपा को बिधूड़ी का बचाव करने की बजाय शर्म आनी चाहिए।

दानिश अली ने कहा अगर भाजपा में कुछ नैतिकता बची है तो उसे निशिकांत दुबे और अमित मालवीय पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

इस बीच भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

- DEV SANJAY 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates