यूपी में दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरे दोस्त की हत्या

दो लाख रुपये के लिए किडनैप फिर मर्डर, दिल्ली में 'दोस्ती' के कत्ल की पूरा दास्तान पढ़‍िए 

कानपुर देहात में दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक उन्हें शराब के नशे में गंदी-गंदी गालियां दे रहा था. इसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि उसकी हत्या कर देंगे.

DELHI CRIME : UP में घुमने के बहाने बुलाकर दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरी दोस्त की हत्या। दरअसल मामला है करदम फार्म, जोहरीपुर ,करवाल नगर दिल्ली की ।

ये केस का मामला 20 सितंबर को आया जब नितिन कि बहन के पास कॉल आया नितिन के फोन से और 2 लाख रूपये का फिरौती मांगी गई उसके बाद नितिन कि बहन पुलिस स्टेशन जा कर केस दर्ज करवाया की उसका भाई नितिन 19 सितंबर को शाम 5 बजे बिना कुछ बताए घर से बाहर चला गया था उसके अगले दिन नीतिन के फोन से व्हाटस कॉल आया और सामने से बोला गया की उसका भाई किडनैप हो गया है उसको छोड़ने के लिए 2 लाख रूपये की फिरौती मांगी है।


पुलिस ने सारी बातें सुनने के बाद 364 IPC किडनैपिंग का धारा लगा कर केस दर्ज करने के बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया था एक दो और कॉल आने के बाद पुलिस को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड है पुलिस ने आस पास के पुलिस स्टेशन से भी पूछताछ करने लगे इसी बीच नितिन की बहन से उसकी दोस्तों की लिस्ट पुलिस ने ले ली थी


पुलिस ने नितिन का कॉल डिटेल्स को चेक करने के बाद कुछ नाम। सामने आया उसके बाद पुलिस के इन्वेस्टिगेशन करने के बाद पता की ये नितिन के दोस्त है जो उस से बहुत करीब है जो दिल्ली छोड़कर चला गया है उसके बाद पुलिस ने ठीक से इन्वेस्टीगेशन करने के बाद पुलिस को पता चला कि वो गंगा नगर राजस्थान चला गया है । पुलिस भी गंगा नगर राजस्थान पहुंचने के बाद नितिन के दोस्त उनको मिल गया जिसका नाम सचिन शर्मा है पुलिस सचिन से बात की तो पुलिस को सचिन ने बताया की 19 सितंबर को शाम को सचिन और नितिन का दूसरा दोस्त अरुण दोनों मिलकर नितिन का हत्या का दिया। उसके बाद नितिन के बॉडी को रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में छिपाकर घर लौट आया। उसके बाद नितिन के फोन से ही फोन करके 2 लाख रूपये मागा था। पुलिस ने सचिन को अरेस्ट कर लिया है और अरुण की तलाश पुलिस कर रही है


नितिन की किडनैपिंग की प्लैनिंग 15 दिन के पहले से ही सचिन और अरुण दोनों मिल कर कर रहें थे नितिन को किडनेप करने के बाद उसके परिवार वालों से 2 लाख रूपये का फिरौती मांगेगा। पैसे मिलने के बाद दोनों ही पैसे बाट लेंगे। 19 सितंबर को सचिन ने नितिन को फोन करके घूमने के बहाने के बुलाया था सचिन और अरुण पहले से साथ में थे उन्होंने चाकू भी साथ में लेकर आए थे 


नितिन 19 सितंबर को शाम 6: 15 में जोहरीपुर मैन रोड़ पहुंच गया था जहां पहले से सचिन और अरुण उसका इंतजार कर रहें थे फिर तीनो साथ में रेलवे स्टेशन बहता, हाजीपुर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पहुंच गए थे।


नितिन मिडिल क्लास के फैमिली से आता था। वो सारगा में कपड़े के दुकान में काम करता था और सचिन सेल्समैन है बरतन के दुकान में अरुण के बारे में पुलिस अभी इन्वेस्टीगेशन कर रही है।

- BARKHA RANI 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates