पीएम नरेन्द्र मोदी देश को नौ नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी

VANDE BHARAT EXPRESS:    देश को समर्पित 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी की 11 राज्यों को बड़ी सौगात

24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी 11 राज्यों को बड़ा गिफ्ट देते हुए नौ वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 24 सितंबर को देश को नौ नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे।

बता दें कि इनमें दक्षिण मध्य रेलवे की दो, पश्चिम बंगाल की दो, साथ ही ओडिशा, गुजरात, राजस्थान की एक-एक वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। यह कदम देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गाया है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है।यही नए भारत के युवा, प्रोफेशनल्स, कारोबारियों ,नौकरीपेश आदि से जुड़े लोगों का एस्पेरेशन है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ’वह दिन दूर नहीं, जब ये देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी।‘

प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भारतीय रेलवे को आधुनिक बनने पर उतना ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के कायाकल्प पर जोर दे रही।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे के पहले के बजट में उनकी सरकार ने कई गुना वृद्धि की है ।

 *नई वंदे भारत ट्रेनें धार्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ेगी* 
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के बाद राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन राज्यों में राजस्थान,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना,झारखंड ,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, केरल, ओडिशा, और गुजरात शामिल हैं।

- Prachi Kumawat 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन - Newshelpline