गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा, जांच होनी चाहिए दानिश अली के खिलाफ |

रमेश बिधूड़ी मामले में गरमाई स‍ियासत, सांसद रवि किशन ने दानिश अली को घेरा, लोस स्पीकर को पत्र ल‍िख कही ये बात 

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने रमेश बिधूड़ी के दिए आपत्तिजनक बयान के साथ ही दानिश अली के खिलाफ़ जांच की मांग की हैं,उन्होंने कहा है की दानिश अली के बयान का भी जांच हो।
लोकसभा में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी का दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक को ले कर विपक्ष के हमला के बाद अब बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा की ' रमेश बिधूड़ी के द्वारा किया गया निजी हमला अच्छा नहीं है, मैं उनका समर्थन नहीं करता हूं। अगर सांसद में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारवाई होती है तो दानिश अली के खिलाफ भी करवाई होनी चाहिए।
इसके बाद रवि किशन ने कहा की आप पूछेंगे क्यों? मैं कहना चाहूंगा की मैं सांसद में दो बार खड़ा हुआ बोलने के लिए तो मेरे ऊपर भी अभद्र भाषा की टिप्पणी की गई थी। जब जनसंख्या नियंत्रण का विधेयक आ रहा था तो उन्होंने मेरे परिवार पर निजी टिप्पणी की थी, मुझे यकीन हैं लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे।
रवि किशन ने कहा कि मैं एक पत्र लिख रहा हूं अध्यक्ष जी को उन्होंने कहा की पत्र में लिखेंगे अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारवाई होती है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए। बता दे की झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने रमेश बिधूड़ी के बयान के खिलाफ कमिटी बना के जांच की मांग की थी। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र भी लिखा।
जिस प्रकार दानिश अली के खिलाफ एक पर एक सांसद पत्र लिख के जांच की मांग कर रहें है, उन्हें सांसद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

- Nishant 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates