निज्जर हत्याकांड, अलगाववादियों की भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी

    सिख फॉर जस्टिस के चीफ ने दी थी हिंदुओं को धमकी

India - Canada Tension Live update:  खालिस्तान समर्थक संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) ने निज्जर हत्याकांड विवाद में कनाडा में बसे भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस 2019 से भारत में प्रतिबंधित है। 

SFJ के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नून द्वारा भारतीयों को कनाडा छोड़ने के लिए कहने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में पन्नून जिसे भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है को यह कहते हुए सुना गया कि भारतीय हिंदू कनाडा छोड़ दें। आप न केवल भारत का समर्थन करते हैं बल्कि आप खालिस्तान समर्थक सिखों की वाणी और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं।

खालिस्तान टाइगर फोर्स कमांडर निज्जर की 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर भारत में कई आतंकी हमलों के लिए वांटेड था।

पन्नून का यह वीडियो कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने भारतीय सरकारी एजेंसी पर इस खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया था। 

भारत सरकार ने ट्रुडो के आरोप को बेतुका बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया और कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कनाडाई राजनयिक को पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। 

पन्नून के धमकी भरे वीडियो के बाद कैनेडियन हिंदू फॉर हार्मनी नामक संगठन ने कनाडा में फैलाए जा रहे हिंदू फोबिया पर चिंता व्यक्त की है।
कैनेडियन हिंदूज़ फॉर हार्मनी के प्रवक्ता विजय जैन ने कहा हमें चिंता है इससे 1985 की तरह कनाडाई हिंदुओं की जान जा सकती है।

इधर भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों, वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स और वहां के प्रवासी भारतीयों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

- DEV SANJAY 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates