सनातन धर्म को मलेरिया डेंगू कहने के बाद उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को बताया जहरीला सांप : ताजा अपडेट
सनातन धर्म पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी से चारों ओर से आलोचनाओं से घिरे तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अब भाजपा को जहरीला सांप कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
उदयनिधि स्टालिन की यह ताजा टिप्पणी लोकसभा सांसद और द्रमुक के उप महासचिव ए राजा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सांप से करने के बात सामने आई है।
उदयनिधि स्टालिन ने कहा अगर कोई जहरीला सांप आपके घर में घुस आए तो केवल उसे बाहर निकालने से काम नहीं चलेगा। वह आपके घर के आसपास की झाड़ियों में छिपा रह सकता है। जरूरत है घर के आसपास की झाड़ियों को भी साफ किया जाए ताकि सांप उनमें पनाह ही ना ले सके।
उदयनिधि का कहना था तमिलनाडु मेरा घर है और भाजपा जहरीला सांप। अन्नाद्रमुक वो झाड़ियां हैं जिनमें सांप छिपा रहता है। इस जहरीले सांप से अगर सदा के लिए मुक्ति पानी है तो अन्नाद्रमुक नामक झाड़ी को भी साफ करना होगा।
हिंदू सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान पर टिप्पणी करते हुए उदयनिधि ने कहा भाजपा ने उनकी बात को तोड़ मरोड़कर कर प्रस्तुत किया। उनपर सनातनियों के नरसंहार का आह्वान करने का आरोप लगाया गया। जबकि ईमानदारी से देखा जाए तो नरसंहार मणिपुर में हो रहा है जहां भाजपा का शासन है। इस नरसंहार में सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
Dev Sanjay
Newshelpline
टिप्पणियाँ