24 सितंबर से 9 रूट पर शुरू होने जा रही नई वंदे भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express : इन नई ट्रेनों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2023 (रविवार) को नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में जल्द ही 9 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात होने जा रही है. 24 सितंबर को पीएम मोदी इन सभी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाली है

ऐसे पहली बार होने जा रहा है जब देश के आने वाले दिनों में एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. ये पहली बार होगा जब इतनी सांख्य में इन ट्रेनों को देश के अलग –अलग रूट्स पर चलाया जाएगा । प्रधानमंत्री इन सभी ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे 

इन 9 वंदे भारत में नए स्वरूप वाली नए वंदे भारत यानी ऑरेंज रंग की ट्रेन भी शामिल है जिन रूटो पर नई वंदे भारत शुरू होने जा रही है वह है तिरुनेलवेली –चेन्नई रूट यह ट्रेन मंगलवाल छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचारित किया जाएगा अब तक कुल 35 वंदे एक्सप्रेस ट्रैक पर आ चुकी है यह ट्रेन राउरकेला–पुरी के बीच दौड़ेंगी.ये ट्रेन 505, किलोमीटर की सफर 7.45 में पूरा करेगी।


हैदराबाद –बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरूवात होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पुरा करेगी . तिरुनेलवेली –चेन्नई रूट के अलावा चेन्नई से विजयवाड़ा रूट के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की रूट की शुरूवात की जाएगी. यह ट्रेन चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच का सफर 6.40 घंटे में पुरा करेगी।

24 सितंबर को पीएम मोदी रांची – हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले है यह ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पुरा करेगी. पटना हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की शुरूवात होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन 530 कोलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पुरा करेगी।

देश ट्रेन की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे पहले नई दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली। यह ट्रेन फरवरी 2019 में जलाई गई। वह, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली श्री वैष्णो देवी कटारा से बीच चली।

तीसरी गांधीनगर ट्रेन से मुंबई के बीच चलाई गई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गई। पांचवी वंदे भारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चलाया गाया। छठी वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर से बीच चली। इसी तरह सातवीं वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम से बीच, 9वीं मुंबई से सोलापुर के बीच शुरू हुए।

जबकि 10वीं मुंबई से शिरडी, 11वीं रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्नई से कोयंबतूर, 14वीं दिल्ली से अजमेर, 15वी तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्ली से देहरादून, 18वीं न्यू जलपाईगुड़ी से गुहाटी से शुरू हुई है।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates