पीएम मोदी ने दिया 11 राज्यों को वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा।

PM Modi Flag off Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं. इनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत 11 राज्य शामिल हैं 


VANDE BHARAT EXPRESS  : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 24 सितंबर को 9 नईं ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए ट्रेनों की शुरुवात की जो की 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटक स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी। इन ट्रेनों के चलने से लोगो का 2 से 3 घंटे तक का समय बचेगा क्युकी वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार काफ़ी तेज़ होगी। इन 9 ट्रेनों के साथ देश में अब सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की कुल संख्या 34 हो गई है।

पीएम मोदी के इस कदम से 11 राज्यों को फायदा होगा जिनमे राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं।

 *पीएम बोले - अब कागज़ों में ही नही, पटरी पर भी उतर रही है रेल*

ट्रेनों के लॉन्च के बाद पीएम मोदी बोले कि सरकार मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा में लगने वाला समय कम से कम हो। पीएम ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह ढांचागत विकास 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अनुरूप है और देश अब यही चाहता है।' 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाने के समारोह में कहा, 'पिछले 9 वर्षों में, पीएम मोदी ने रेलवे सिस्टम को बदल दिया है. आज रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं के साथ साफ-सुथरे हैं.

- TWINKLE TRIPATHI 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates