ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले, Eden Garden स्टेडियम में लगी भीषण आग | Newshelpline

9 अगस्त 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भीषण आग लग गई। इस घटना के तुरंत बाद स्टेडियम स्टाफ व दमकल सेवा मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने की कार्यवाही शुरू हुई ।
आईसीसी विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले ही यह दुखद खबर सामने आई है। स्टेडियम में लगी आग इतनी भयानक थी कि खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम जल जाने तक कि खबरें सामने आई है।  अचानक हुए इस अग्निकांड ने सभी को चौंका दिया है। बताया जा रहा है इससे आईसीसी को अपने विश्व कप आयोजन से पहले ही बड़ा झटका लगा है। इस स्टेडियम में विश्व कप के आधा दर्जन मैच खेले जाने है।
सूत्रों के मुताबिक आग 9 अगस्त की रात करीब 11:50 बजे लगी। आग विकराल रूप ले पाती इससे पहले ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग को जल्दी ही बुझा दिया गया लेकिन फिर भी काफी सामान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। क्रिकेटरों का काफी सामान ड्रेसिंग रूम में रखा हुआ था जिसका नुकसान हुआ है।

कोलकाता में ईडन गार्डन्स पर 28 अक्टूबर 2023 को विश्व कप की मेजबानी करनी है। यहाँ विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल समेत कुल 5 मैच खेले जाने हैं। इस दुर्घटना के बाद स्टेडियम के नवीनीकरण का काम युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस काम के पूरा होने की डेडलाइन 15 सितंबर निश्चित की गई है।

इस हादसे की वजह से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की चिंता बढ़ गई है। अग्निकांड का समाचार मिलते ही सीएबी के संयुक्त सचिव देबब्रत दास रात में ही स्टेडियम पहुंच गए। उन्होंने इस अग्निकांड की गहराई से जांच करवाने की बात कही है। हालांकि इस घटना के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम की मेंटेनेंस और क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध ग्राउंड पर कई सवाल खड़े हुए है ।


न्यूज़ हेल्पलाईन डेस्क
देव संजय

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates