एक बार चार्ज करने पर 450 किलोग्राम लोड के साथ 120 किलोमीटर तक चलेगा ये EV गाड़ी || AltiGreen | Newshelpline
एल्टीग्रीन ने नई दिल्ली में अपने रेंज ड्राइव कैंपेन के माध्यम से ज़बरदस्त विश्वसनीयता का किया प्रदर्शन
~ एल्टीग्रीन के वाहन ने एक बार चार्ज करने पर 450 किलोग्राम से लोड के साथ 120 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की और राईड के बाद इसमें 30 % बैटरी शेष बची, वास्तविक परिस्थितियों में चार मुख्य सड़कों पर की गई राईड ~
~ लोगों को neEV की क्षमता के बारे में जागरुक बनान एल्टीग्रीन के रेंज ड्राइव कैंपेन का मुख्य उद्देश्य था ~
नई दिल्ली, 26 जुलाई, 2023: इलेक्ट्रिक वाहनों की बेजोड़ विश्वसनीयता और परफोर्मेन्स को दर्शाते हुए भारत के प्रमुख कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एल्टीग्रीन ने नई दिल्ली में अपने रेंज ड्राइव कैंपेन का समापन किया। रेंज ड्राइव कैंपेन ने 450 किलोग्राम लोड के साथ 120 किलोमीटर की दूरी तय की और एवं ड्राइव के बाद शेष 30% एसओसी रही। ड्राइव की शुरूआत एल्टीग्रीन के ओखला डीलरशिप स्टोर से हुई और यह गुरूग्राम में कंपनी के डीलरशिप स्टोर पर खत्म हुई।
कैंपेन के दौरान एल्टीग्रीन ने अपने हाई डेक ओरेंज व्हीकल और लो डेक ग्रीन व्हीकल की उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसने अच्छी दक्षता के साथ तय दूरी कवर की। वाहन ने पहले से निर्धारित चुनौतीपूर्ण रूट पर राईड की, जिसमें तीन बार पलवल, सोहना और राजीव चौक पर इसे रोका गया। लो डेक ग्रीन व्हीकल ने 120 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसके बाद इसमें 35 % बैटरी शेष रही। वहीं हाईडेक ओरेंज व्हीकल में भी समान दूरी तय किए जाने के बाद 32 %बैटरी शेष रही।
ग्रीन एलडी ने 66 %और ओरेंज एचडी ने 69 % बैटरी इस्तेमाल की। 450 किलोग्राम के मिश्रित लोड के साथ दोनों वाहनों में विभिन्न प्रकार के कार्गो लोड किए गए थे, दिल्ली के सड़कों पर इन्हें रोक लोडिंग एवं अनलोडिंग की गई। ऐसे में यह कैंपेन उत्कृष्टता, परफोर्मेन्स एवं टेक्नोलॉजी के प्रति एल्टीग्रीन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
लोगों को neEV की बुनियादी क्षमता के बारे में जागरुक बनाना एल्टीग्रीन के रेंज ड्राइव कैंपेन का मुख्य उद्देश्य था। कई प्रमुख इन्फ्लुएंसर्स जैसे बिहाइंड द व्हील, गदरेजी इन्फोर्मेशन आदि ने इस आयोजन को कवर किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एल्टीग्रीन के डायरेक्टर- सेल्स, सर्विस एण्ड मार्केटिंग, श्री देबाशीष मित्रा ने कहा, ‘‘दिल्ली में अपने रेंज ड्राइव कैंपेन की सफलता से मैं बेहद खुश हूं, दिल्ली भारत का सबसे बड़ा ईवी मार्केट है, जो पिछले 3 सालों से इलेक्ट्रिफिकेशन में सबसे ज़्यादा योगदान दे रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा स्थानीय राज्य सब्सिडरी के माध्यम से ईवी को बढ़ावा दिया जाना इसका मुख्य कारण है। अपने इस कैंपेन के माध्यम से हम इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज से जुड़े मिथक को दूर करना चाहते थे और यह साबित करना चाहते थे कि अगर ईवी की तुलना उनके समकक्ष आईसीई वाहनों से की जाए तो वे परफोर्मेन्स और रेंज की दृष्टि से खरे उतरते हैं। रेंज हमेशा से एल्टीग्रीन की खासियत रही है और इसे साबित करने के लिए हमारे उपभोक्ताओं ने यह चैंलेंज लिया। जहां वाहन ने एक बार चार्ज करने के बाद 450 किलोग्राम लोड के साथ 120 किलोमीटर से अधिक रेंज तय की, इसके बाद भी 30% बैटरी शेष बची।’
टिप्पणियाँ