वाल्मीकियों को नजरअंदाज किया तो सुभाषचंद्र बोसे और रविंद्र चौधरी करेंगे आमरण अनशन
वाल्मीकियों को नजरअंदाज किया तो सुभाषचंद्र बोसे और रविंद्र चौधरी करेंगे आमरण अनशन
वाल्मीकि आरक्षण संघर्ष समिति VRPS के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी ने कहा कि वाल्मीकि को नजरअंदाज किया तो दिल्ली में आमरण अनशन किया जायेगा। अभी तक शुक्रवार को दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन में आर पी एस नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मौके पर सुभाष चंद्रबोसे पिछले 2019 के सार्वभौमिक चुनावों के दौरान कुरनूल में आयोजित चुनावी जनसभा में बोलते हुए। एस टी आरक्षण मुद्दे पर न्याय करने का वादा किया था।
प्रधानमंत्री मोदी वाल्मीकि समाज को दिए गए वादे को याद कराते हुए उन्होंने मांग की कि अगले संसद सत्रों में एस टी आरक्षण बिल पास किया जाए। अगली संसद बैठकों में वाल्मीकि समान एस टी आरक्षण बिल पास नहीं हुआ तो दिल्ली में अनशन पर जाएंगे।
वही वाल्मीकि समाज को सम्मान दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी वाल्मीकियों को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी। इस कार्यक्रम में वी आर पी एस राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली रविंदर चौधरी द्वारा बताया गया कि आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करूँगा, साथ ही आपको बता दे VRPS से 2018 से रविंद्र चौधरी जुड़े हुए है, व वाल्मीकि समाज के लोगो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे है । इस कार्यक्रम में विश्व वाल्मीकि समाज की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा प्रियंका चौधरी ने भी मंच से सम्बोधन कर वाल्मीकि समाज के युवाओं को आव्हान किया कि एक दूसरे को मजबूत बनाये और आंध्रप्रदेश में वाल्मीकि समाज को ST आरक्षण दिलाने में सँघर्ष करे।
इस धरने में सारे देश के वाल्मीकि समाज के लोगों शामिल हुए सुधीर, कुलदीप, पंकज मोहन, अमित, कमाल, अमर, झारखंड से विशाल, सुमन, उत्तर प्रदेश से अनूप वाल्मीकि व हजारो लोगों इस धरने को अपना समर्थन दिया
टिप्पणियाँ