DPS रोहिणी में क्लाइडो स्कोप कार्यक्रम का आयोजन किया गया || KALEIDOSCOPE 2023 | News helpline
'मानसिक स्वास्थ्य एक प्रक्रिया है, जो हमें जीवन जीने की कला सीखाती है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी में क्लाइडो स्कोप' कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 13 मई 2023 को किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय संस्कृति का वहन करते हुए दीप-प्रज्वलन से किया गया।
अनेक प्रतियोगिताएँ व गति विधियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समावेशी शिक्षा की उज्ज्वल रूप में प्रस्तुत करने के लिए डी. पी. एस. रोहिणी एक मिसाल है। ऑटिज़्म व अन्य मानसिक परिस्थितियो से गुज़रने वाले बच्चों के लिए समाज में एक समानता का दर्जा दिलाना व जीवन जीने की कला सीखना - सीखाना, विकसित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका सचदेवा गोवी ने एकजुट होकर, एक साथ इंसानियत के साथ जीने का संदेश दिया। श्रीमती डा. जीनथ कादर डी.पी. एस. रोहिणी सोसाइयटी की सचिव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईल साथ ही विदयालय की कार्य-प्रणाली को सराहा।
विशेष अतिथि श्रीमान जेवियर थोमस जो कि यूनिसेफ से जुड़े हैं, इस कार्यक्रम से प्रभावित हुए व पैनल डिस्कशन व ओपन-हाउस जैसे कार्यक्रम की व इस विचारधारा की खूब सराहना की ।
वी केयर के निर्देशक श्रीमान सतीश कपूर जिन्होंने साइन लैंग्वेज में राष्ट्रीय गान का निर्माण किया, इस कार्यक्रम के शोभामान अतिथि थे । ट्रांसगेंडर वर्ग के लोगों के अनुभव को दर्शाते हुए ‘शिखंडी’ काव्नृत्यय से प्रस्तुत किया गया ।
टिप्पणियाँ