DPS रोहिणी द्वारा 'Goonj' सरिता विहार दिल्ली में शैक्षिक यात्रा का आयोजन || NewsHelpline

अकेले हम कम काम कर सकते हैं, साथ मिलकर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। - हेलेन केलर

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी के 22 छात्रों का दल व दो अध्यापिकाओं द्वारा 'गूँज' सरिता विहार दिल्ली में शैक्षिक यात्रा का आयोजन 13 मई, शनिवार 2023 को किया गया। कक्षा पाँचवीं, सातवीं व आठवीं के छात्रों द्वारा कार्यालय के विभिन्न वर्गो का दौरा किया। किट फॉर्मेशन सेक्शन, जहाँ आवश्यकता की विभिन्न वस्तुओं को एक साथ पैक कर आँगनवाडी किट ऑफिस किट, महिला किट जैसी किटो को दूरस्थ क्षेत्रों में वितरण के लिए तैयार किया जाता है।
 दर्शाया गया। सूखा राशन व बर्तन के लिए विशिष्ट कमरे हैं, जहाँ आपदा के दौरान जरूरतों को पूरा करने और पुनर्वास आपूर्ति  हेतु तैयार किया गया है। एक विशिष्ट स्थान 'स्कूल टू स्कूल जिसका उद्देश्य शहरी ग्रामीण अंतर को समझाते हुए किताबें, स्टेशनरी,इक्कठा करना कहानी सुनाना, साथ ही सहानुभूति सत्र आयोजित करना था। महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता की जागरूकता हेतु एक कक्ष था।
डी. पी. एस. रोहिणी की प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका सचदेवा गोवी के मार्गदर्शन में यह शैक्षिक भ्रमण मात्र एक दिन का अनुभव नहीं रहेगा वरन यह  २२ विदयार्थी विद्यालय की अन्य कक्षाओं को अपने अनुभव साँझा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को संवेदनशील नागरिक बनाने की ओर कदम उठाएँगे। आज की भागती- दौड़ती जिंदगी में स्वयं से ऊपर उठ कर दूसरो के विषय में सोचना ओर  योगदान देना, जीवन कौशल श्रृंखला की एक कड़ी है।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates