तुर्की में भूकंप से भारी नुकसान, जाने आपदा से कितना हुआ नुकसान | NewsHelpline
तुर्की में भूकंप से भारी नुकसान, जाने आपदा से कितना हुआ नुकसान
तुर्की और सीरिया के साथ ही भूकंप ने चार और देशों में तबाही मचा रखी है। तुर्की में आए झटको का असर सीरिया तक देखने को मिला है। तुर्की और सीरिया के छोरों की सीमा पर रह लोग काफ़ी परेशान नजर आ रहे। भूकंप की वजह से लोगो की नींद उड़ी हुई है, भूकंप के झटको की वजह से इमारते एक तरफ झुक चुकी है और लोग ठंडी, बरसात व बर्फीली सर्दियों में घर से बाहर निकलने को मजबूर दिखाई दिए।
भूकंप की वजह से हो रहे ये नुकसान : -
. तुर्की में आए भूकंप की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई ।
. सूत्रों से पता चला है की सैकड़ों लोग मलबे की नीचे फंसे हुए है , कई लापता भी है।
. तुर्की और सीरिया में करीब 15500 से ज्यादा लोग घायल हुए है और लगभग 3800 लोगो की मौत हो गई।
. तुर्की में भूकंप की वजह से एयरपोर्ट रनवे ध्वस्त हुआ , हर जगह मलबा दिखाई दिया।
. जानकारी की मुताबिक इमरजेंसी का ऐलान हुआ है।
. शोधकर्ताओं से पता है की तुर्की का नक्शा 10 फीसदी खिसक गया है।
. भूकंप की वजह से कई जगह बड़ी - बड़ी दरारे दिखाई दी है।
दिल दहला देने वाली घटना को देखते हुए तुर्किये में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। भारत ने तुर्की की मदद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश का भरोसा दिया है।
न्यूज़ हेल्पलाईन डेस्क
पवन कुमार जुनेजा
टिप्पणियाँ