Religion update:2023 में अधिकमास, रहेंगे दो सावन। क्या है इसका कारण ?Newshelpline

नए साल की शुरुआत हो चुकी है ।इसी के साथ क्या आपको पता है कि,इस साल में अधिकमास रहेगा? 2023 में हिंदू पंचांग (कैलेंडर) के अनुसार इस साल में 13 महीने होंगे। शायद आपको ये पता ना हो लेकिन ये संयोग 13 साल बाद बन रहा है ,जब अधिकमास होगा । इस बार एक नहीं बल्कि दो सावन होगे ,सावन इस बार 59 दिन का होगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर 3 साल में एक अधिकमास होता है,जिसे सामान्य भाषा में मलमास कहा जाता है।

क्या है अधिकमास? 
अधिकमास होने के कारण सभी व्रत-त्योहार देर से आएंगे और चातुर्मास 4 की बजाय 5 महीने का होगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा , कृष्ण पक्ष का सावन 4 जुलाई से 17 जुलाई तक रहेगा और 18 जुलाई से दूसरा सावन शुरू होगा और यह 16 अगस्त तक रहेगा । 
दो बारी सावन कैसे?
इस बार एक नहीं बल्कि दो सावन होगे ,सावन इस बार 59 दिन का होगा।इस साल 8 सावन सोमवार होगे और 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या होगी । सावन महीना भोलेनाथ का माना गया है ,भोलेनाथ को सावन और सोमवार दोनो ही पसंद । भक्तो के पास इस बार ज्यादा समय रहेगा भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए । सावन मास में भोलेनाथ और माता पार्वती सच्चे मन से पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे और मलमास में श्री हरि की पूजा को महत्व दिया गया है ।  इस साल सबके पास भोलेनाथ और श्री हरि दोनो को प्रसन्न करने का अवसर है और सभी श्री हरि की साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करे। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी । 

अधिकमास में क्या ना करे:
सभी जानते है कि सावन के महीने को खासतौर पर शिव भक्ति के लिए जाना जाता है और यह बहुत शुभ भी होता है । लेकिन इस साल अधिकमास की वजह से ये शुभ नहीं रहा । इस महीने कोई भी शुभ कार्य न करे क्योंकि अधिकमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते है । इस महीने में वैवाहिक कार्य और नए व्यापार शुरू करना पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा।

अधिकमास या मलमास की जानकारी के साथ अपने साल की शुरुआत अच्छे से करे और अपने 2023 साल को शुभ बनाए। 


न्यूज हेल्पलाइन 
आयुषी मिश्रा 


#malmas #adhikmas #2sawan #8somvari #asubha #subha 



टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates