Pakistan update: पाकिस्तान के हाजी साहब बने 60वें बच्चे के पिता।Newshelpline

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद हाल ही में 60वें बच्चे के पिता बने हैं। यह बच्चा उन्हें उनकी तीसरी बीवी से हुआ है जिसके बाद हाजी जान मोहम्मद बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे तो अल्लाह की रहमत है अल्लाह ने चाहा तो उनके घर और भी बच्चे जन्म लेंगे। वे अपनी जिंदगी में और भी बच्चों के पिता बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
क्या है कहानी?
पाकिस्तान की राजधानी क्वेटा में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर है। क्वेटा में ही उनका एक क्लीनिक भी है।   60 बच्चों के पिता हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि वे 60 बच्चों के पिता बन चुके हैं जिसमें से उनके 5 बच्चे अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। बाकी 55 बच्चे सही सलामत और एकदम स्वस्थ है। हाजी साहब ने अभी हाल ही में 1 जनवरी 2023 को अपने 60वें बच्चे के जन्म की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाजी जान मोहम्मद की तीन बीवियां हैं। उन्होंने 1999 में अपनी पहली शादी की थी और वह अब और बच्चों के जन्म के लिए चौथी शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों से अपनी चौथी शादी करने के लिए लड़की देखने के लिए कहा है।

न्यूज हेल्पलाइन 
सोनम 


#pakistannews #hazijanmohammad #fatherof60thchild #balochistanguy 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates