Indian railway update:भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है यह सुविधाएं |Newshelpline

लंबी यात्रा के लिए सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन अगर कोई है तो वह है भारतीय रेलवे। जो आपको कम पैसों में सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराती है। लाखों लोग रोजाना भारतीय रेलवे के द्वारा सफर करते हैं लेकिन कभी आपने गौर किया है कि भारतीय रेलवे आपको रेलवे टिकट के साथ- साथ और कौन सी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराता है। अगर नहीं किया तो आइए हम बताते हैं।

भारतीय रेलवे द्वारा मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं के बारे में:

फ्री मेडिकल फैसिलिटी-
भारतीय रेलवे में सफर करते वक्त अगर कभी आपकी तबीयत अचानक खराब हो जाती है तो रेलवे के द्वारा आपको तुरंत निशुल्क मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको टीटीई को अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी देनी पड़ती है।

फ्री इंश्योरेंस सुविधा-
भारतीय रेलवे द्वारा अपने सभी यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है। जिसके लिए रेलवे टिकट बुक कराते वक्त भारतीय रेलवे को आपको Rs49 का मामूली शुल्क देना पड़ता है। जिसमे रेलवे हादसे में जान गवाने वाले और पूर्ण रूप से विकलांग होने वाले को 10 लाख का मुआवजा आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख का मुआवजा और घायलों को 2लाख की मदद इस इंश्योरेंस के जरिए दी जाती है।
क्लॉक रूम फैसिलिटी-
भारतीय रेलवे की तरफ से आपको आपके बैग या आपका जरूरी सामान रखने के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए आपको मामूली शुल्क ₹15 देना पड़ता है जो 24 घंटे तक आपके सामान को प्रति व्यक्ति के लिए देय होता है।

फ्री वाईफाई सुविधा-
भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर भारतीय रेलवे द्वारा आधे घंटे के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद भारतीय रेलवे के नियमों के तहत दिए गए किसी भी प्लान को लेने के लिए के बाद आप प्लेटफार्म पर वाईफाई का लुत्फ उठा सकते हैं। जिसमे Rs10 में 5GB डाटा और Rs15 में 10GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है।

फ्री वेटिंग रूम सुविधा-
भारतीय रेलवे द्वारा टिकट लेने वाले सभी यात्रियों को फ्री में वेटिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रेल का इंतजार करने वाले सभी यात्री वेटिंग रूम में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।

इन सभी सुविधाओं को जानने के बाद आपको इनका उपयोग करने का अवसर मिल सकता है।एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें भारतीय रेल की विशेषताओं को जानना चाहिए। 

न्यूज हेल्पलाइन 
सोनम

#indianrailway  #freewaitingroom #freewifi #clockroom  #freeinsurance #freemedical 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates