Astronomy update:2023 में कैसा होगा आपका भाग्य, जाने कैसा रहेगा पूरा साल । Newshelpline
बीतते समय के साथ एक साल और बीत गया , नया साल भी आ गया । हमारी ओर से आप को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और आप का साल उम्मीदों से भरा हुआ बीते। ये जानने की उत्सुकता तो सबको रहती है की आने वाला समय कैसा होगा । सभी के मन में भविष्य को लेके तरह-तरह के विचार रहते है , लोग अपने जीवन में सफलता पाने के कई उपाय खोजते रहते है । जीवन में सफल होने के लिए आप को धैर्य रखना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।
आइए जानते है कैसा रहेगा आप का पूरा साल ।
मेष:-
साल की शुरुवात अच्छी होगी । साल की शुरुवात इस राशि के प्रेमी जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी आप अपने प्रियतम को हर तरह की खुशी देना चाहेंगे । इस बार की शुरुवात काफी शुभ है इस समय आप आर्थिक रूप से मजबूत भी बनेंगे , जनवरी के आखिर में आर्थिक उन्नति शुरू हो जाएगी । अप्रैल के आखिर में खर्च बढ़ सकते है लेकिन आपको आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी विदेश गमन कर सकते हैं और उन्हें सफलता मिलेगी ।
मिथुन:-
मिथुन राशि के लोगो की साल की शुरुवात कुछ कमजोर हो सकती है , आर्थिक और शारीरिक रूप से कष्ट पाने की संभावना दिखाई देती है। जनवरी के आखिर में आप भाग्य प्रबल हो सकता है , आप के जीवन आ रहे विरोधो से मुक्ति मिलेगी । आप का स्वास्थ बिगड़ सकता है और आर्थिक स्थिति सुधर सकती हैं । अप्रैल के आखिरी में आप को धन प्राप्ति के लिए उल्टे सीधे कदम उठाने से बचना चाहिए अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है । नवंबर शुरुवात में कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव संभव है।
मीन:-
इस राशि के लोग आखिरकार अपने जीवन के लीडर बनने की दिशा में मजबूत और ठोस कदम उठाएंगे । सभी इनकी प्रतिभा को पहचानेंगे और उन्हें आधिकारिक तौर पर एक नई पहचान मिलेगी । इस साल मीन राशि के लोग पदोन्नति प्राप्त कर सकते है , जिसकी उनको लंबे समय से लालसा है। आधी जनवरी के बाद शनिदेव आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे इस दौरान पैर में चोट लगने , पैर में दर्द आंखों में पीड़ा , आंखों से पानी बहना बहुत अधिक नींद आना अप्रत्याशित खर्च और शारीरिक समस्याओं के योग बन सकते हैं इसलिए सावधानी रखना बेहद आवश्यक होगा। नवंबर शुरुवात में आर्थिक उन्नति होने की संभावना है।
धनु:-
धनु राशि वालो के ये साल अच्छा फल देने वाला साल हो सकता है । बीच जनवरी के बाद आप के साहस में वृद्धि होगी , अप्रैल महीने में आपको सावधानी के साथ अपने प्रेम संबंधियों से व्यवहार करना होगा अन्यथा आप के प्रेम संबंध खराब हो सकते है एक दूसरे से बनी मुश्किल होगी आपको लीवर संबंधित शारीरिक समस्या भी हो सकती।अगर आप विवाहित हैं तो संतान को लेकर भी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं उनकी संगति बिगड़ सकती है । नवंबर की शुरुवात आप के लिए आर्थिक और शारीरिक दोनो रूपों से अच्छी रहेगी और उन्नति प्राप्त होगी ।
वृश्चिक:-
इस राशि वालो के अंदर अंदर साहस और पराक्रम भरपूर होगा और साल की शुरुवात अच्छी होगी। जो व्यक्ति व्यापार में जोखिम उठाएगा उसको लाभ अवश्य प्राप्त होगा । विद्यार्थीयो का मन पढ़ाई में अच्छी तरह से लगेगा , पारिवारिक लोगो को अपनी संतान से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी । अप्रैल के आखिर में आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं आपको उदर रोग डिलीवरी अमाशय से संबंधित समस्याएं मोटापा वसायुक्त समस्याएं कोलेस्ट्रॉल बढ़ना और किसी भी तरह की ग्रंथि का बढ़ना जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं । नवंबर की शुरुवात में आपको कुछ हद तक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी विदेश यात्रा के योग बनेंगे।
कर्क:-
जनवरी के आखिर में शनि महाराज आपकी अष्टम भाव में प्रवेश करके आपकी ढैय्या शुरू करेंगे इस दौरान मानसिक तनाव थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे। इस राशि वालो को अप्रैल में कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव प्राप्त हो सकता है जो आपके भविष्य को बदल देगा और आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा। प्रेम संबंधों में कुछ तनाव रहने की संभावना है फिर भी आप अपने प्रियतम को अपने तरीके से मना सकते हैं और उनके दिल को जीत सकते हैं । नवंबर की शुरुवात में आपको अपने करियर में बहुत ऊंचाइयां प्राप्त होंगी ।विद्यार्थियों को इस वर्ष विशेष उपलब्धि प्राप्त होने के योग बन रहे हैं अगर आपकी पढ़ाई छूट गई थी तो इस वर्ष पुनः शुरू हो सकती है।।
मकर:-
मकर राशि के लिए जनवरी के आखिर में शनि दूसरे भाव में जाकर उत्तम आर्थिक स्थिति प्रदान करने वाले ग्रह बन जाएंगे आपके परिवार की वृद्धि होगी आपको आर्थिक लाभ होंगे आपको संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ होगा कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने या घर बनाने में भी सफल हो सकते हैं । इस राशि के लोगो को ज्यादा मेहनत करने वाला माना जाता है , ये साल इनको मजबूत और शक्ति को बढ़ाने में सहायक होगा । जिसको हिला पाना दूसरो के लिए मुश्किलों से भरा होगा , अगर ये अपनी इस शक्ति को नहीं पहचान पाए तो आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर खो सकते है । अप्रैल में पारिवारिक जीवन में थोड़ा बहुत तनाव बढ़ेगा , नवंबर से दिसंबर के बीच करियर में उत्तम सफलता के योग बनेंगे।
सिंह:-
सिंह राशि के लोगो के पास हमेशा दूसरो से अलग रहने की कला होती है । इस राशि के लोग ज्यादातर जिद्दी , महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी होते है । उनका आकर्षक स्वभाव लोगो को आकर्षित करेगा और उन्हें लीडर बना सकता है । इनको अपने कार्य में पदोन्नति मिल सकती है या जिस चीज का ये काफी समय से इंतजार कर रहे थे उसका इंतजार खत्म हो सकता है। इस राशि वालो को अप्रैल महीने में धन प्राप्ति हो सकती है या कोई पैतृक संपत्ति मिल सकती है । अक्टूबर के आखिर में यात्रा का योग बन सकता है , लेकिन अष्टम भाव का राहु अचानक से आर्थिक हानि मानसिक तनाव या शारीरिक चोट दे सकता है इसलिए इस दिशा में सावधानी बरतें।
कन्या:-
कन्या राशि वालो को जनवरी महीने में आप को अकस्मित शुभ समाचार मिल सकता है , प्रत्याशित घटनाओं की वजह से आप को अपने भाग्य पर विश्वास होगा और इसके अच्छे परिणाम मिलेगे। जो व्यक्ति नौकरी करते है उनको अपने कार्य में सफलता मिलेगी तथा अच्छी परिस्थितियों का योग बनेगा । पिछली मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा और अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटा देगे और कैरियर में सफलता मिलेगी। जो नौकरी करते है उनके विदेश यात्रा का योग बन सकता है ।
तुला:-
तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए यह साल अच्छी मेहनत से भरा रहने वाला है । शनि देव आप से काफी मेहनत करा सकते और वो मेहनत आप के काम भी आएगी । दंपतियों को अप्रैल के बाद कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । इस राशि के लोग जो कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पाते वो अपनी इस कमजोरी को दूर करने में सक्षम होगे । नवंबर की शुरुवात में आपको आपके विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी और बृहस्पति के सप्तम भाव में बने रहने से आपका दांपत्य जीवन और व्यापार दोनों सफल रहेंगे।
वृषभ:-
इस वर्ष आपको मध्यम फल प्राप्ति होने की संभावना दिखाई दे रही है । शुरुवाती महीनों में आप को अपने कैरियर को लेके काफी मेहनत करनी पड़ेगी और ये मेहनत रंग लाएगी ।अप्रैल के आखिर में आपको शारीरिक समस्याएं हॉस्पिटल जाने की संभावना भी पैदा कर सकती हैं । इस वर्ष मई से अगस्त के बीच आपके विदेश जाने के योग बनेंगे इस दौरान हद से ज्यादा खर्चे बढ़ जाने से आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है । साल के आखिरी दो महीने आपके लिए बहुत बढ़िया साबित होंगे और आप को धार्मिक काम करने का मौका मिलेगा ।
कुंभ:-
इस राशि के लोगो के लिए ये साल उन्नति के नए मार्ग खोलने वाला है। वर्ष की शुरुआत में शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं और खर्चों की वृद्धि भी हो सकती है । लेकिन जनवरी के आखिरी में आप को बहुत ज्यादा अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। विदेशी संपर्कों के लाभ से आपको आर्थिक लाभ मिलने का योग हो सकता है । आप अनुशासित होकर कार्य क्षेत्र में काम करेंगे। नए नए व्यापारिक समझौते होंगे।दांपत्य जीवन में तनाव को हल करने के लिए आप कोई बड़ा कदम उठाएंगे और स्वयं को अनुशासित रखने का प्रयास करेंगे। छोटी यात्राओं का योग हो सकता है और भाई बहनों को शारीरिक समस्याएं और अन्य क्षेत्रों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है ।कोई नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। खर्चों में कमी रहेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। नवंबर में कुछ समस्या हो सकती है ।
न्यूज हेल्पलाइन
आयुषी मिश्रा
#Aries #Taurus #Aquarius #Leo #cancer #virgo #libra #Scorpio #Capricorn #sagittarius #Pisces
टिप्पणियाँ