Religion update:क्या है माघ मास की महात्वता जाने कब होगी अबकी इसकी शुरुआत? Newshelpline

जहां 2022 खत्म होते नजर आ रहा है वहीं नई शुरुवात लेके 2023 भी हमारा इंतजार कर रहा है। 2023 की शुरुवात माघ महीने से होने वाली है , हिंदू धर्म में इस महीने को दान - पुण्य , त्याग , श्रद्धा भावना तप का माना जाता है , इस महीने में लोग गंगा स्नान के लिए जाते है , सूर्य देव और श्री हरि की पूजा आराधना में व्यतीत करते है ।हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति गंगा स्नान करता है उसको महा पुण्य की प्राप्ति होती है , उसके सारे दुःख दूर हो जाते है।माघ की शुरुवात -
हिंदू धर्म के पंचांग ( कैलेंडर ) के अनुसार इस बार माघ महीने की शुरुवात 7 जनवरी से होगी और इसका समापन 5 फरवरी को होगा । धार्मिक कथाओं के अनुसार जब इंद्रदेव को गौतम ऋषि से श्राप मिला  तब इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए गौतम ऋषि ने उनको उपाए बताया था । इस उपाए में उन्होंने माघ महीने में गंगा स्नान किया जिससे वो श्राप मुक्त हो गए ।

ऐसा कहा जाता है कि तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि माघ महीने में अमावस्या और पूर्णिमा को गंगा स्नान करने से मनुष्य के पाप नष्ट होते है और जीवन में सुख की प्राप्ति होगी।
हर साल की तरह इस साल भी प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन होगा।इसकी तयारी जोरो पर है। हिंदु धर्म में विशेष महत्व है ऐसे स्नान का।

न्यूज हेल्पलाइन 
आयुष मिश्रा

#maghmela #mela #maghasanan #prayagraj #gangasanan #shradhalu

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates