Religion update:जाने नए साल पर कौन से पेड़ो की शाखा पे कलावा बांधने से रहेगा पूरा साल अच्छा ! Newshelpline

जिसको लोग सिर्फ एक धागा मानते है ,वहीं हिंदू धर्म में उस कलावे का बड़ा महत्व है। जब भी किसी घर या मंदिर में कोई पूजा या मांगलिक कार्य कराया जाता है तो पंडित जी कलावे को सबके हाथ में बांधते है।और बहुत सी ऐसी पूजा भी होती है जो वृक्ष या पौधे से जुड़ी होती है तो उस पूजा में वृक्ष और पौधे पे भी कलावा बांधा जाता है ।
क्या आप को उन पौधों के बारे में पता है जिनपे कलावा बांधने से घर में सुख - समृद्धि और शांति बनी रहती है,
आइए जाने उनके बारे में 

पीपल: हिंदू धर्म में पीपल का अलग ही महत्व है और इसका व्याखान तो शास्त्रों में भी है । ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर ब्रम्हा -  विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। साथ ही ये भी माना जाता है यदि इस वृक्ष की हर मंगलवार और शुक्रवार पूजा कर इसपे कलावा बांधते है तो इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकरात्मक उर्जा की उत्पति होती है , जिससे मन शांत रहता है ।

केला: हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि केले पर स्वयं भगवान विष्णु जी का वास है । इसके पूजा के बाद यदि इसे कलावा बांधा जाए तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। और अगर कलावे को गुरुवार को बांधा जाए तो वृहस्पति देव प्रसन्न होते है और उनका आशीर्वाद मिलता है ।
तुलसी: तुलसी के पौधे की महत्ता अलग ही बताई गई है हिंदू धर्म में प्रतिदिन तुलसी पूजन से घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है और उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती हैं और वास्तु दोष भी दूर होता है । यदि ऐसे अगर दीपक जलाकर कलावा बांध दिया जाए तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी और तुलसी माँ का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा साथ ही नकारात्मकता भी दूर होती है ।

बरगद: इस पेड़ की पूजा सुहागिनों से भी जुड़ी हुई है और ऐसा माना जाता है की यदि बरगद की पूजा करने के बाद इसपे कलावा बांधा जाए तो अकाल मृत्यु टल जाती है । ऐसा भी माना जाता है की इसपे कलावा बांधने से यमराज की कृपा बनी रहती है और तो वट सावित्री की पूजा में भी इसका जिक्र किया गया है । सुहागिन महिलाएं इस वृक्ष पर कलावा बांध कर अपने सुहाग की रक्षा की कामना करती है।

शमी: शनि देव को शमी काफी पसंद है इसलिए लोग इसको अपने घर में लगाते जिससे उन पर शनि देव की कृपा प्राप्त हो । अगर इस पर कलावा बांधा जाए तो शनि देव प्रसन्न होते है और तो जीवन में राहु का दोष भी कम होता है।     
तो इस तरह से आप अपनी कामना के अनुसार पूजा करके नए वर्ष में एक सकारात्मक प्रभाव और परिणाम की कामना कर सकते है।
  
                                        
न्यूज हेल्पलाइन 
आयुषी मिश्रा

#Tulsa #bargad #Kela #shami #peepal #kalawa #puja

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates