International update: दलाई लामा को धमकी देने वाली चीनी महिला, पुलिस के हिरासत में | Newshelpline

बिहार पुलिस ने गुरुवार को चीन की एक महिला को बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की "जासूसी" करने के आरोप में हिरासत में लिया है। बता दे 87 वर्षीय दलाई लामा 22 दिसंबर को बिहार के बोधगया पहुंचे और उनके यहां पर एक फरवरी तक रहने की उम्मीद है। दलाई लामा को एक चीन की महिला से धमकी मिलने के बाद बोधगया में उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

संदिग्ध महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस के मुताबिक, हिरासत में ली गई इस संदिग्ध महिला जासूस की उम्र लगभग 50 साल है और इसका नाम सॉन्ग शिया ओलान बताया गया है। यह महिला 2019 में भी भारत आई थी और इसके कुछ दिन बाद चीन वापस लौट गई थी, इसके बाद वह दुबारा भारत आई है। इससे पहले बिहार पुलिस ने पहचान के लिए चीनी महिला का स्क्रैच जारी किया था, और बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। 

इन दिनों बिहार प्रवास पर हैं दलाई लामा।
आपको बता दें कि दलाई लामा इन दिनों बिहार में ही हैं। दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे , जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने यहां गर्भगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की और बोधिवृक्ष के नीचे साधना भी की। इस बीच धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। बता दें कि दलाई लामा करीब एक महीने तक बोधगया प्रवास पर हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। धमकी मिलने के बाद तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और कई जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं।

चीन और ताइवान के युद्ध में दलाई लामा की जान खतरे में है। भारत सरकार के साथ राज्य सरकार को भी ध्यान से चौकसी रखनी होगी। दलाई लामा बौद्ध धर्म के धार्मिक गुरू है जिनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

न्यूज हेल्पलाइन 
अंकित कुमार 

#dalailama #china #Taiwan #bihar #biharpolice 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates