Exam update:सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट इस दिन शुरू होंगे एग्जाम|

वर्ष 2023 में होने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगा जो 5 अप्रैल तक चलेगा।

परीक्षा की अपडेट क्या है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में पर्याप्त गैप दिया गया है। 15फरवरी से लेकर 21मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं चलेंगी वही पांच अप्रैल तक 12वीं की परीक्षा खत्म हों जायेगी।
संयम भारद्वाज ने बताया कि जेईई की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट को तैयार किया है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा डेटशीट जल्दी जारी करने का उनका उद्देश्य यह है कि छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय रहे। बोर्ड ने कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कुल तीन घंटे की होंगी, जो सुबह साढ़े दस से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रैक्टिकल परीक्षा का विवरण।
बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी। उम्मीदवार परीक्षा की तारीख, डेट शीट, एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा के निर्देश और अन्य विवरण नवीनतम अपडेट नीचे देख सकते हैं।

कोविड-19 के बाद परीक्षा समय पर होने जा रही है।छात्र के माता-पिता की आंखों में बड़ी उम्मीदें हैं।डेटशीट का आयोजन जेईई परीक्षा के आधार पर किया गया है।बड़ी उम्मीद है कि छात्रों को परेशानी नहीं होगी।


न्यूज हेल्पलाइन 
सोनम

#cbse #exams # cbsedatesheet #examdate #2023exams #10thboard #12thboard 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates