Entertainment update:अरजीत सिंह का कॉन्सर्ट आखिर क्यों हुआ रद्द? Newshelpline

कोई ऐसा ही होगा जिसने अरिजीत सिंह के गाने ना सुने हो। उनके गाने लोगो को इतने पसंद है की उनके लाइव कॉन्सर्ट को सुनने और देखने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते है। उनकी आवाज का जादू लोगो को मदहोश करता है।अरजीत सिंह अपने गानों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते है लेकिन अबकी वजह बना उनका कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट का कैंसल होना ।आखिर क्यों हुआ उनका कॉन्सर्ट कैंसल ? क्या है तृणमूल-बीजेपी का मतभेद ?

क्या सच में एक गाना भारी पड़ा ?
आने वाली 18 फरवरी को इको पार्क में अरजीत सिंह का कॉन्सर्ट आयोजित होना था लेकिन अचानक से इसको कैंसल कर दिया गया । ऐसा दावा किया जा रहा है की कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अरजीत सिंह ने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाया था जो इनको भारी पड़ रहा है । प्रदेश भाजपा की तरफ से न्यू मीडिया (सोशल मीडिया) पर तृणमूल सरकार पर कटाक्ष किया जा रहा है । पोस्ट के माध्यम से ये कहा गया है कि , ' मुख्यमंत्री के सामने फिल्म फेस्टिवल में रंग दे तू मोहे गेरुआ गाना गाने के कारण ही क्या अरिजीत सिंह का कंसर्ट रद्द किया गया ? अगर ऐसा हुआ है तो राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल के कलाकारों का अपमान किया है।’

 कैंसल होने की वजह:
ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज्य मंत्री फिरहद हकीम ने कहा है कि ' हिडको के पास शो के लिए कोई आवेदन जमा नहीं हुआ था।’ वे ये भी कहते है इको पार्क में वैसे ही काफी भीड़ हो रही है । वे कहते है जनवरी में जी 20 सम्मेलन होना है और हिडको के पास ऐसे किसी कॉन्सर्ट की जानकारी ही नहीं है तो टिकटों की बिक्री किस प्रकार हो गई । उन्होंने ये भी कहा कि इको पार्क के सलमान खान का आवेदन आया था , लेकिन उनकी भी अनुमति नहीं दी गई । फिरहाद हकीम कहते है की उनके कि मुख्यमंत्री से उनके व्यक्तिगत संबंध काफी अच्छे है और अरजीत सिंह के संबंध भी अच्छे है तो मुख्यमंत्री से बात करके उनको कोई दूसरा स्थान कॉन्सर्ट के लिए दिया जाएगा ।

इधर हमे ये भी पता चला है कि उनको इक्को पार्क और एक्वाटिका जैसे स्थान वाले जगह कॉन्सर्ट देने के लिए विचार किया जा रहा है।
                                         
न्यूज हेल्पलाइन 
आयुषी मिश्रा

#arijitsingh #concert #rangdetumohegerua #Kolkata #westbengal #ecopark 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates