Cricket update:श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान |Newshelpline

वनडे में रोहित शर्मा और टी-20 में हार्दिक पांड्या को मिली कमान । नए वर्ष में श्रीलंका के खिलाफ भारत मेें होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।बीसीसीआई ने ट्वीटर के माध्यम से टीम का ऐलान किया है।हार्दिक पंड्या को टी-20टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि वनडे में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे । टी-20 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।
 
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:- 
हार्दिक पंड्या (C), सूर्यकुमार यादव (VC), ईशान किशन(WK) , ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार शामिल है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को टी-20 में आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा अभी भी अंगूठे की चोट से नहीं उभर पाए हैं, ऐसे में वह सीधा वनडे मैच में वापसी करेंगे।साथ ही विराट कोहली को भी T20 में ब्रेक दिया गया है, और केएल राहुल ने भी अपने शादी के लिए T20 से ब्रेक लिया है।शिवम मावी, मुकेश कुमार को T20 के लिए टीम इंडिया में शामिल किये गए हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:- 
रोहित शर्मा (c), हार्दिक पंड्या (vc), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह शामिल है।
वनडे सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है, क्योंकि भारतीय टीम वर्ष 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है। वहीं ऋषभ पंत की वनडे और T20 दोनों टीम से उनकी छुट्टी हो गई है।और साथ ही भारतीय टीम ने एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर भरोसा जताया है।

जाने, कब और कहाँ कहाँ है मुकाबला:
पहला टी-20: 3 जनवरी, वानखेड़े, मुंबई। दूसरा टी-20: 5 जनवरी, नेहरू स्टेडियम, पुणे। तीसरा टी-20: 7 जनवरी, सौराष्ट्र राजकोट में खेला जाएगा।
पहला वनडे: 10 जनवरी, बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी।  दूसरा वनडे: 12 जनवरी, ईडन गार्डेन ,कोलकाता। तीसरा वनडे: 15 जनवरी, ग्रीनफील्ड,तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा।
 
वर्ष 2023 भारतीय टीम के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि इसी साल भारत आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा, ऐसे में टीम इंडिया के लिए हर एक मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

न्यूज हेल्पलाइन 
रोहित कुमार 

#cricket #indianplayer #viratkohli #rohitsharma #odi #T20 #srilankanteam #hardikpandya 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates