Bharat Joda Yatra का दिल्ली में जन सैलाब, राहुल गाँधी हुए अपनी माँ और बहन से मिलकर खुश || NewsHelpline
भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली में, जाने पूरी ख़बर :-
107 दिनों में 2800 किमी तय करके दिल्ली पहुची भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है, भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। आज 108वें दिन भारत जोड़ो यात्रा ने दिल्ली में प्रवेश करतें ही मीडिया चैनलो में सुर्खियों में आ गई । इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ एक बड़ा जनसमूह देखने को मिला।
अन्य विपक्षी दलों के नेता के शामिल होने की करी राहुल गाँधी ने की पहल :-
इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने एक मेगा शो की तैयारी की है, राहुल गांधी ने स्वयं विपक्षी दलों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। राहुल ने चिट्ठी लिखकर अन्य विपक्षी दलों को आज यात्रा से जुड़ने की अनुरोध किया था। राहुल गांधी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी, सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, समेत अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा था ।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम :-
केरल से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, दिल्ली में प्रवेश लिया, यात्रा बदरपुर बॉर्डर से होते हुए, अपोलो अस्पताल होकर, जयदेव आश्रम जाएगी, फिर दोपहर में आश्रम चौक के पास स्थित धर्मशाला में लंच (विश्राम )होगा। फिर निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल से आईटीओ, दरियागंज से होते हुए , शाम 4 बजे के करीब लालकिला पहुँच गई । लालकिला से फिर राहुल गांधी के साथ कुछ अन्य विपक्षी दल के नेता वाहन के माध्यम से राजघाट (महात्मा गांधी), वीरभूमि (राजीव गांधी), शांति स्थल (पं. जवाहर लाल नेहरू) समेत अन्य समाधियों स्थलों पर जाकर पुष्प अर्पित भी किये ।
भारत जोड़ो यात्रा में फिल्म अभिनेता कमल हसन भी शामिल हुए :-
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MKM) के अध्यक्ष कमल हासन दोपहर करीब 3 बजे आईटीओ से इस यात्रा में शामिल हुए। पिछले हफ्ते कमल हासन ने बताया था कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें यात्रा में शामिल होने को आमंत्रित किया है। यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों के भी शामिल होने की संभावना है ।
25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक स्थगित रहेगी यात्रा :
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी, उसके बाद यात्रा को 25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक स्थगित किया जायेगा, ताकि यात्रा में साथ चल रहे कंटेनरों को मरम्मत करके, उसे उत्तर भारत में पड़ने वाली कठोर ठंड के लिए तैयार किया जा सके। साथ ही यात्रा में शामिल लोग एक लम्बे समय के (4 महीने ) बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। यात्रा नए वर्ष मे एक नई उत्साह के साथ 3 जनवरी 2023 को दिल्ली से यात्रा फिर शुरू होगी। यात्रा को अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरना बाकी है ।
अब देखना ये होगा कांग्रेस को इस यात्रा से कितना फायदा मिलेगा, हालांकि राहुल गांधी ने यह साफ़ कर दिया है कि ये गैर राजनीतिक यात्रा है लेकिन नेता जहाँ जाएगा राजनीति तो होगी ही।
न्यूज़ हेल्पलाईन डेस्क
रोहित कुमार पाण्डेय
#newshelpline #rahulgandhi #bharatjodoyatra #rahulgandhiinDelhi
टिप्पणियाँ