खनन मामले में ED ने झारखंड CM हेमंत सोरेन को जारी किया नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया।।
अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने हेमंत सोरेन को गुरुवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच में हेमंत सोरेन को खोज किया है। इससे पहले ईडी ने रांची की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अवैध खनन केस में आरोप पत्र भी दाखिल किया था। मिश्रा पर झारखंड और बिहार में जबरन वसूली का आरोप भी लगा है।
हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामलों को लेकर मुख्यमंत्री को समन भेजा गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने और प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित 2 AK-47 और 60 गोलियों का मिलना आदि मामला समन का कारण बताया जा रहा है।
ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की ओर से हिनू एयरपोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पुलिस मुख्यालय को इस बारे में पत्र भी भेजा है। पत्र के प्रति केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी दी गई है, हालांकि न तो प्रवर्तन निदेशालय ने और न ही पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इस बात को आधिकारिक रूप से पुष्टि किया है।
नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएगी झामुमो।
हेमंत सोरेन को ED के नोटिस पर उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) के नेता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया सामने नज़र आई है । मनोज पांडे ने कहा कि नोटिस के खिलाफ हम कोर्ट का रुख करेंगे । उन्होंने कहा कि क्या ईडी सीएम को बुला सकती है ? अगर ऐसा है , तो सीएम कानूनी एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे । क्या सीएम को समन भेजना कानूनी है ? कई मामलों में प्रधानमंत्री को भी तलब किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यह बदले की राजनीति है।
अंकित मीना
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Raid #jharkhand #inquiry #newshelpline #currentnews #news #dailynews
टिप्पणियाँ